blog se paise kaise kamaye in hindi : फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए
ब्लॉग क्या है Hindi? | ब्लॉगर क्या काम करता है? | ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? | ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें? | blog & blogging kya hai | blog kaise banaye | ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये | blog definition in hindi : ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिस पर daily basis content यानि पोस्ट शेयर करते है जैसे अगर आप न्यूज़ industry में काम करते है तो आप न्यूज़ ब्लॉग रिलेटेड डेली अपने viewers के लिए पोस्ट करेंगे जिससे हमारे समाज में क्या हो रहा है क्या नहीं इसकी जानकारी ब्लॉग में मिल जाती।
ब्लॉग (Blog) एक ऑनलाइन वेबसाइट या प्लेटफॉर्म होता है जिस पर articles, images, videos, और अन्य मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित की जाती है। Blogs एक Internet user द्वारा बनाए जाते हैं और उन्हें अपने विचार, ज्ञान, अनुभव, कला, विज्ञान, technology, business, या किसी अन्य विषय पर लिखने और share करने का माध्यम प्रदान करते हैं।
ब्लॉगर का क्या काम है? blogger ka kya kaam hota hai
ज्ञान और शेयरिंग करना: Blog writers अपने विचारों, ज्ञान, और अनुभव को एक विशाल ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं।
Support and community networking: Blogs एक सामुदायिक नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिसमें लोग अपने विषयों के साथ जुड़ सकते हैं और आपसी सहायता प्रदान कर सकते हैं।
Personal Business and Branding: Personal blogs and business blogs का उपयोग व्यक्तिगत ब्रांडिंग और व्यवसाय की प्रचार के लिए किया जा सकता है।
SEO और web visibility: अगर आप अच्छे और valuable content यूजर के सामने प्रेजेंट करते है तो यूजर आपकी वेबसाइट को बार बार विजिट करेगा यूजर हमेशा वेबसाइट पर आता है की उसे उसके सवालो का जवाब सही से और आसान भाषा में मिल सके।
Employee Appreciation: कुछ लोग अपने blogs को अपनी कर्मचारियों के लिए एक अच्छा और सरल संवाद के रूप में उपयोग करते हैं।
Content Publishing: universities, organizations, and press and media organizations के लिए ब्लॉगिंग सामग्री को ऑनलाइन प्रकाशित करने का माध्यम बन सकता है।
Creative Greetings: ब्लॉगिंग आपको अपने रचनात्मक और लेखनीय कौशल का प्रदर्शन करने का मौका देता है।
इसके अलावा, ब्लॉगिंग एक व्यक्ति के विचारों और लेखनीय कौशल को विकसित करने में मदद कर सकती है, और विभिन्न विषयों पर ज्ञान बढ़ा सकती है।
Some Important Links : You can aslo read
ब्लॉगर क्या काम करता है?
एक ब्लॉगर व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा एक ब्लॉग (एक ऑनलाइन लेखन या डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म) पर विभिन्न विषयों पर लेखन करता है और उन्हें अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने विचार, ज्ञान, और विचारों को दुनिया के साथ साझा करना होता है। ब्लॉगर लोगों को नई जानकारी देने, ताजा समाचार या घटनाओं की विशेषज्ञता, साहित्यिक रचनाएँ, फ़ोटोग्राफ़ी, व्यक्तिगत अनुभव आदि पर लिखते हैं।
ब्लॉगर अक्सर अपने ब्लॉग पर लेखन के बारे में ध्यान देते हैं, लेखन कौशल को सुधारते हैं, अपने पाठकों के साथ संवाद करते हैं और उनके पाठकों के साथ एक साजिशी और सुखद आदर्श साझा करने का प्रयास करते हैं।
ब्लॉग वेबसाइट बहुत प्रकार के होती है जो अलग अलग इनफार्मेशन शेयर करती है। ब्लॉग एक प्रकार का नोटबुक होता है जिसपर हम डेली अपने लाइफ में क्या हो रहा है क्या नहीं उसको अपने नोटबुक में लिखते है ठीक वैसे ही इनफार्मेशन हम डिजिटल माध्यम द्वारा published करते है इसी को ब्लॉग कहा जाता है।
ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते है?
simple word में ब्लॉग की परिभाषा ब्लॉगर अपने विचार को एक letter paper पर लिख कर शेयर करता है इस लेटर पेपर के वजाये डिजिटल प्लेटफार्म पर शेयर करता है तो उसे हम ऑनलाइन ब्लॉग प्लेटफार्म कहते है। ब्लॉग को हिंदी में सुचना केंद्र कहते है जो आपको तजा हर दिन का अपडेट ऑनलाइन माध्यम के जरिये मिल जाता है। जो blog लिखते है उन्हें blogger कहा जाता है।
अगर आप एक content writer हो या किसी भी particular subject के बारे जानकारी है तो आप एक ब्लॉग बना सकते है। blog banane की कुछ जरुरी बाते जो आपके पास होनी चाहिए :-
ब्लॉग बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो आपके उत्पादों और सेवाओं को Marketing करने में मदद कर सकता है। निम्नलिखित कुछ कारण हैं जो ब्लॉगिंग को व्यवसाय के लिए जरूरी बनाते हैं:
Blogger kise kahte hai : ब्लॉगर एक organization होता है जो किसी specific subject पर आर्टिकल लिखते है, और यह आर्टिकल यानि पोस्ट जो होता है वह ट्रेंडिंग कीवर्ड पर होता है यानि जो लोग अभी जिस चीज के बारे में जानकारी चाहते है जो गूगल के सर्च पर ज्यादा सर्च हो रहा है उसी की अनुसार हमे पोस्ट लिखने होते है और ब्लॉग यानि वेबसाइट पर पब्लिश्ड करते है जिससे यूजर की हेल्प हो सके।
ब्लॉगर आप ऐसे समूह को मान सकते है जो रेगुलर ट्रेंडिंग कीवर्ड पर पोस्ट लिखते है और लोगो तक अपनी इनफार्मेशन शेयर करते है। ब्लॉगर जो होते है उनको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होती है और ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर यानि वेब डिज़ाइन क्या है ये सभी के बारे में जानकारी होती है तभी वह एक सफल ब्लॉगर है और उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है।
Blogging Kaise Kare : अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको वेब डिज़ाइन सीखना पड़ेगा तभी जाके आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है दोस्तों जितने भी ब्लॉगर होते है उन्हें html प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होती है और वेबसाइट में जितने भी पेज होते है उन्हें वेब पेज कहा जाता है जिसपर हम कंटेंट को शेयर करते है।
तो सवाल है blogging kaise kare ? अगर आप किसी भी सब्जेक्ट के बारे डीपली जानकारी रखते है तो आप वर्डप्रेस के प्लेटफार्म पर आ सकते है और आप एक वेबसाइट बनाइये फिर उसको लाइव कीजिये, पोस्ट लिखना स्टार्ट कीजिये कुछ महीनो बाद आपको कंटेंट भी लिखना आ जाएगा और कैसे कीवर्ड को रैंक कराते है ये सभी के बारे जानकारी भी हो जाएगी और इस तरह आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
blogging me backlink kaise banaye : अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आप अपने पोस्ट में रिलेटेड पोस्ट और रिलेटेड कीवर्ड अपने कंटेंट के बिच में लिख सकते है और उस कीवर्ड पर उस पेज का लिंक यानि हाइपरलिंक दे सकते है इस तरह आप इंटरनल बैकलिंक कर सकते है।
अगर आप एक्सटर्नल बैकलिंक बनाना चाहते है तो आप अपने वेबसाइट से रिलेटेड किसी और वेबसाइट कीवर्ड की पोस्ट पर जाकर वहां बैकलिंक बनाइये जिससे आपको उस वेबसाइट के जरिये एक बैकलिंक मिल सकता है इस तरह एक्सटर्नल बैकलिंक बना सकते है जिससे आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी इनक्रीस होगी तो आपकी वेबसाइट गूगल में ज्यादा रैंक करेगी।
बैकलिंक बनाने के लिए आप कमेंट का सहारा ले सकते है बहुत सारी वेबसाइट होती है जो कमेंट के जरिये बैकलिंक प्रदान करती है और कुछ वेबसाइट जो हाई प्रोफाइल बैकलिंक भी प्रोवाइड करती है आप वहां जाकर अपना अकाउंट बनाइये फिर वहां पर आप अपने वेबसाइट के लिंक को शेयर कीजिये जिससे आपकी वेबसाइट पर एक बैकलिंक मिल जाएगा इस तरह दोस्तों बैकलिंक बनाते है।
अगर आप अपने हिंदी ब्लॉग को रैंक कराना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने वेबसाइट की आर्टिकल को improve कीजिये यानि जो आप पोस्ट लिख रहे है वह seo friendly कंटेंट होनी चाहिए और, जो आप कंटेंट लिख रहे है वह वैल्युएबल होनी चाहिए और आसान भाषा में लिखी हो ताकि जो यूजर आपकी वेबसाइट पर आते है उन्हें आसानी से समझ में आ सके।
on page seo और off page seo कीजिये तथा डेली पोस्ट लिखिए कम से कम 5 तब आपकी वेबसाइट का प्रत्येक वेब पेज का आर्टिकल गूगल में जल्दी जल्दी इंडेक्स होगा और आर्गेनिक ट्रैफिक काफी आने लगेगा और earning आपकी स्टार्ट हो जायेगी
blog banane me kitna kharch lagta hai - ब्लॉग बनाने का खर्चा लगभग 8000 हजार के अंदर हो जाएगा, इसमें आपको एक domain और एक web hosting खरीदनी होगी अगर आप डोमेन ज्यादा popular खरीदने की सोच रहे है तो उसका खर्चा काफी ज्यादा होने वाला है और अगर आप होस्टिंग में भी डीलक्स या उससे ज्यादा वाला होस्टिंग खरीदते है तो ज्यादा कॉस्ट लगेगा।
आप अगर starter web hosting तथा normal domain खरीदते है तो आठ हजार के अंदर दोनों हो जाएगा, ये दोनों खरीदने के बाद आप किसी भी वेबसाइट डिज़ाइनर या खुद से अपनी वेबसाइट डिज़ाइन करके लाइव करिये और कंटेंट डेली पोस्ट कीजिये तथा अपनी website को google web master में सबमिट कीजिये जिससे आपकी साइट गूगल में दिखने लगेगी।
जब आपकी वेबसाइट लाइव हो जाती है तब आती है एक कंटेंट राइटर की अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी है तो आप simple word में और अच्छी तरह से अपने viewers को समझा कर content लिखिए।
कंटेंट में कौन - कौन से keyword रखे जो गूगल पर ज्यादा सर्च हो रहे है इसके लिए आप गूगल suggestion कीवर्ड का प्रयोग कर सकते है या आप google trends वेब एप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते है जिसपर डेली क्या सर्च हो रहा है किस कंट्री में आप जान सकते है और अपने information रिलेटेड कीवर्ड जान सकते है तथा अपनी वेब पेज में implement कर सकते है।
ब्लॉग लिखते टाइम हमेशा ध्यान रखे की आपकी content SEO के guidlines को फॉलो करती हो तथा डुप्लीकेट कंटेंट और ज्यादा keyword stuffing न करे नहीं तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेगी।
आप अपनी कंटेंट में इमेज खुद से डिज़ाइन करके अपलोड करनी है कही और से डाउनलोड करके अपने कंटेंट में कभी भी इम्प्लीमेंट न करे आप अपने कंटेंट में वीडियो भी जोड़ सकते है यह प्लस पॉइंट हो जाएगा आपके कंटेंट के लिए दोस्तों seo kya hai अगर नहीं जानते है तो ये लिंक शेयर कर देते है रीड करके जान सकते है।
ब्लॉग से कमाई के कुछ तरीके शेयर करने जा रहा हूँ दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे। blog se kamai kaise hoti hai :- आप अपने blog से बहुत सारे पैसे कमा सकते है जैसे : -
ब्लॉग के फायदे क्या है?
Blog ke fayde kya hai :- दोस्तों ब्लॉग के बहुत सारे फायदे है अगर आपकी ब्लॉग रैंक कर जाती है तो आपकी ब्रांड फेमस हो जायेगी आपकी इंटरनेट की दुनिया में काफी नाम होगी अगर आप अपनी ब्रांड यानि वेबसाइट को sell करते है तो करोडो में बिक सकती है।
ब्लॉग से आप पैसे कमा सकते है अपने ब्लॉग पर आप ads run करके डॉलर में कमा सकते है किसी के बिज़नेस को आप प्रमोट करके उनके बिज़नेस को इनक्रीस कर सकते है।
किसी भी product के advertisement करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
Personal Blog, Group Blog, Niche Blog, Multi Niche Blog, Micro Niche Blog, Corporate Blog, Affiliate Blog, Media Blog इत्यादि प्रकार के होते है। सब ब्लॉग का content अलग अलग होती है जो उनका identification होती है, इसी से पहचान होती है कि यह किस प्रकार की ब्लॉग साइट है।
ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?
वेबसाइट अनेको प्रकार के होते है जिनको फंक्शनलिटी के आधार पर अलग अलग केटेगरी में बांटा गया है जैसे:-
ब्लॉग्गिंग का सबसे अच्छा टॉपिक न्यूज़ और आपको जिस चीज में जानकारी होती है जिस सब्जेक्ट में रूचि होती है वही सबसे बेस्ट टॉपिक होती है। न्यूज़ वाली ब्लॉग को मै यहाँ पर जिक्र इसलिए किया क्युकी इस तरह की साइट पर millions में ट्रैफिक मिलती है।
blog एक प्रकार के platform होती है, जो multisubject या किसी particular subject के बारे जानकारी प्रदान करती है इस प्लेटफार्म पर एक person या समूह द्वारा कंटेंट लिखा जाता है और daily पोस्ट किया जाता है। ब्लॉग की विशेषता बहुत होती है इसी के कारण हमलोग को किसी भी subject या keyword के बारे में जानकारी मिल जाती है ब्लॉग हमारे डिजिटल वर्ल्ड में बहुत भूमिका निभाती है जिसके कारण हम किसी भी बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।
ब्लॉग से आप तो बहुत सारे पैसा कमा सकते है लेकिन ध्यान देने योग्य यह बात है की आप किस प्रकार के कीवर्ड को टारगेट कर रहे है अगर आप इंडिया को टारगेट करके कंटेंट लिख रहे है तो इंडिया में cpc कम होता है इसलिए आपको कम पैसा मिलेगा दूसरे country के वजाये। देखिये दोस्तों ! आप ऐसे समझ सकते है की जिस country की पैसा सबसे ज्यादा होती है उस कंट्री को आप टारगेट करके लिख रहे है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है।