14 Jan 2023

Vitiligo एक प्रकार का Autoimmune Disease होता है जो अभी Malayalam Actress Mamta Mohandas को हुआ है इस disorder में बॉडी के जो immune system होता है वह स्किन के melanocytes pigments को नस्ट कर देता है जिससे आपकी स्किन white black दिखने लगते है जो काफी बुरा दिखता है।

Vitiligo Types : Vitiligo दो प्रकार के होते है जिसमे से एक non-segmental vitiligo और segmental vitiligo होता है।

Vitiligo Symptoms : इस disorder में आपकी skin का colour discolour होने लगेगी जैसे- हाथ, पैर और आपकी चेहरा का स्किन white - black होने लगेगी जिससे आपक बदसूरत दिखने लगेंगे।

Vitiligo Causes: Vitiligo होने का मुख्य कारण आपकी स्किन का melanin pigment का loss यानि कम हो जाना, तभी यह डिसऑर्डर उत्पन होती है।

Vitiligo Treatment : Vitiligo का इलाज Light therapy या phototherapy द्वारा फिर से स्किन का कलर लाया जाया जा सकता है।

Vitiligo Recovery : Vitiligo के रिकवरी के लिए यह दो प्रकार के drugs Psoralea corylifolia Linn तथा Ammi majus Linn आते है जिसके प्रयोग से काफी हद तक रोका और रिकवरी किया जाया जा सकता है।

Vitiligo Prevent : Vitiligo को रोकने के लिए आप sunscreen, sun-protective clothing का प्रयोग करे, ज्यादा से ज्यादा अपने स्किन को प्रोटेक्ट रखे और धुप से बचा के रखे जिससे आपकी मेलेनिन पिग्मेंट कम ना हो। Tanning bed से दूर रहे।

Best Vitiligo Treatment Centers : दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलोर जैसे सिटी में आप अच्छे अच्छे डॉक्टर से अपनी इलाज करा सकते है।

Best vitiligo treatment cream : Opzelura (ruxolitinib) cream है जो FDA-approved होता है आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते।

Vitiligo treatment in Ayurveda : अगर आयुर्वेदा में आप इलाज करना चाहते है तो turmeric और mustard oil को अच्छी तरह मिला कर जहाँ स्किन का कलर discolour हो गया यानि सफेद हो गया है तो वहां पर आप इसको अप्लाई कीजिये कुछ दिन बाद स्किन ठीक होने लगेंगे।

Best vitiligo doctor : आप जाने माने डर्मेटोलॉजिस्ट से इलाज करा सकते है जिनको इस फील्ड में ज्यादा experience हो तो आपकी वह सही से ट्रीटमेंट करके कुछ दिनों में रिकवर करवा सकते है।