AI Chatbot in Hindi : चैटबॉट क्या है चैटबॉट का क्या काम है और चैटबॉट क्यों बनाया जाता है?

Published Balindra Kumar |

Date: 2023-01-17

चैटबॉट क्या है चैटबॉट का क्या काम है और चैटबॉट क्यों बनाया जाता है? chatgpt, openai, chat gpt login, answer the public, chatgpt app, chat gpt app, gpt chat, what is chat gpt, open ai.com, invideo. io, answer the public.com, chat gpt full form AI Chatboot in Hindi : यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो artificial intelligence (AI) और Natural Language Processing (NLP) का प्रयोग करता है इसके जरिये मशीन ह्यूमन से conversation कर सकते है उनके बातो को समझ सकते है और अपनी response देते है। आप इस AI Chatboot से text, graphics, और speech के जरिये बात कर सकते है


Chatbots : चैटबॉट्स, को चैटरबॉट्स(chatterbots) भी कहा जाता है, यह मैसेजिंग ऐप्स में उपयोग की जाने वाली artificial intelligence (AI) का एक रूप होता है। यह टूल customer के साथ एक मानव की तरह बातचीत करते है। 

AI Chatbot यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है यह यूजर द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब इंटरनेट से ढूँढ़ कर उन्हें टेक्स्ट या ऑडियो के माध्यम देता है इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है जो smart speaker से लेकर messaging application तक लोग AI Chatboot का प्रयोग कर रहे है। जैसे -  Google Assistant और Amazon Alexa दो बड़े example है। आप इनसे सवाल या किसी भी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी चाहिए तो तुरंत आपकी जानकारी के अनुसार आंसर देते है। 

चैटबॉट क्या है चैटबॉट का क्या काम है और चैटबॉट क्यों बनाया जाता है?

यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा बनाया  गया एक सॉफ्टवेयर या वेब एप्लीकेशन होता है जो किसी वेबसाइट या aap पर लगाई जाती है जहाँ पर ज्यादा मात्रा में कस्टमर होते है कस्टमर के बहुत सारी question होती है इनको किसी सवाल के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो वहाँ  पर यह AI Chatbot उनके जवाब देते है। 

AI Chatbot दो words से मिलकर बना है Chat मतलब Conversation और boot मतलब Robots होता है एक ऐसा रोबोट जो यूजर के मैसेज को रीड करे और उनकी सवाल का जवाब दे। 



चैटबॉट को सरल भाषा में क्या कहते हैं? इसे बात-चित करने वाला रोबोट्स भी कह सकते है। 

AI Chatbot बहुत सारी वेबसाइट पर मिल जाएंगी जैसे आप कभी कोई वेबसाइट ओपन किये होंगे तो सबसे निचे जाने पर ask a question एक बटन होता है जिसपर क्लिक करने पर फॉर्म खुल जाता है वहाँ आप कुछ भी क्वेश्चन लिखते है तो उसका जवाब आटोमेटिक मिल जाता है यह जो जवाब मिलता है चैटबॉट के द्वारा दी जाती है यहाँ पर किसी भी प्रकार का ह्यूमन द्वारा नहीं दिया जाता है। 

चैटबॉट क्यों बनाया जाता है?

चैटबॉट को इसलिए बनाया जाता है, जब यूजर मिलियंस  में होते है जो डेली कुछ न कुछ question ask करते रहते है, इसके लिए  सबको एक एक करके जवाब देना पॉसिबल नहीं होता है इसलिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के हेल्प से ai chatbot बना दिया गया जो यूजर के क्वेश्चन के अनुसार उनके जवाब उनके सामने दिखा सके। 

जैसे सबसे बड़ा google search engine है, इसे भी आप एक चैटबॉट मान सकते है इस पर आप किसी भी प्रकार का क्वेश्चन पूछते है, और ढेर सारे रिजल्ट आपके सामने आ जाते है, और किसी एक हाइपरलिंक पर क्लिक करके इनफार्मेशन प्राप्त कर लेते है इसलिए चैटबॉट बनाया जाता है। 

चैटबॉट बड़े - बड़े कंपनी में उपयोग किये जाते है जहाँ काफी मात्रा में ग्राहक होते है जैसे- गूगल, IBM और Banks इतियादी।

Tags

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog

Website Design Cost