Backlink क्या है high quality backlinks कैसे बनाये? Backlink क्यों जरुरी है ? इसके फायदे

Kya aap jante hai ke Backlink kya hota hai aur Backlink kaise banaye jate hai ? Kyunki har ek blogger aur website designer ke liye bahut jaruri hai.

बैकलिंक क्या है और इसके प्रकार इसको लेकर आपके दिमाग में बहुत सारा क्वेश्चन होगा. तो आज हम इसी सब question के बारे में बात करेंगे. आप अपने blog या website को successful बनाने के लिए प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं, जिससे की वो नया नया कुछ कुछ पोस्ट अपने blog में करते रहते है जिससे आपका blog धीरे धीरे मसहुर हो जायेगा, और सभी लोग आपके blog को देख पाएंगे. आप अपने blog को famous बनाने के बहुत से तरीके को अपनाते हैं उनमे से एक तरीका है SEO[Search Engine Optimization ], जिसको अपने blog में इस्तेमाल कर आप अपने जानकारी को दुनिया भर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. जब हमलोग SEO के बारे में बात करते है, तब उससे जुडी बहुत सारे बाते का ख्याल सबके मन में आता है जो की एक वेबसाइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक्स कैसे बनाये जाते है ?

SEO में बैकलिंक क्या है?

जो पहले से ही blogging field में काम करते हैं उन्हें backlink के बारे में जानकारी होती है और जो इस field में नए हैं और अपना नए blog की शुरुवात कर रहे हैं उनलोगों को इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है. इसलिए आज मै आपको backlink के बारे में बताने वाला हूँ की Backlink क्या है, कैसे बनाये और ये कितने प्रकार के होते हैं? जो आपके blog/वेबसाइट को Google page पर high ranking पर लाने के लिए मदद करेगा.

SEO में बैकलिंक क्या है?

Backlink kya hai aur kaise banaye - Backlink एक link होता है जो दुसरे website से आपके website तक जाने आने का राश्ता बनाती है. Backlink (Backlink Kya Hai in Hindi) एक html web page का link होता है जो दुसरे html web page के Backlink(Backlink in HTML) के साथ जुड़ा रहता है तब उसे हम backlink कहते हैं जैसे की मान लीजिये एक ऐसा website हैं जहाँ बहुत से visitors उसके page पर article पढने आते हैं, अगर आपके website का link उस web page में दिया गया होगा तो उस page में आने वाले visitors आपके site के link पर click कर आपके web page में भी आ सकते हैं।

जिससे की आपके भी site में visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website search engine में अच्छे rank पर आने लगेगा. इसी को हम backlink केहते हैं.

निष्कर्ष - Conclusion

आज हमलोग वेबसाइट के बैक लिंक्स seo में महत्वपूर्ण क्यों होते हैं? ये सभी के बारे में हमलोग जाने। आशा करते है आप सभी लोग जान चुके होंगे जो हमने जानकारी दी , अब आपलोगो के मन में कोई प्रशन नहीं होगा प्लीज शेयर करे इस पोस्ट को ताकि जयदा लोग जान पाए डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बारे में।

इंटरनेट के नुकसान क्या हैं? (Disadvantage of Internet)

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog