Domain Authority क्या है? DA and PA की पूरी जानकारी हिन्दी में

क्या आप जानते है? [Domain Authority Kya hai? ] Domain Authority क्या है Hindi में (Domain Authority क्या है) अगर नहीं जानते है तो ये जानकारी आप के लिए है. Internet पर प्रत्येक दिन हजार की संख्या में नए नए websites बनाये जाते हैं, और ये सभी websites को बनाने वाले वेबसाइट डिज़ाइनर हमेशा कोशिश करते रहते हैं की उनका website internet के दुनिया में सभी लोगों के सामने कैसे आये और अपनी अलग पेहचान बनाये जिससे आपकी हेल्प हो सके ।

Domain Authority Kya hai - What is Domain Authority

बहुत से तरीके को अपनाकर bloggers धीरे धीरे आगे की तरफ बढ़ते रहते हैं, उनका बस एक ही टारगेट होता है की वह अपने website को Google के फर्स्ट page में सबसे ऊपर लाये, ऐसे में तो internet पर बहुत सारे websites मौजूद हैं लेकिन उनमे से कुछ ही वेबसाइट ज़्यदा फेमस होते हैं.

लगभग सभी bloggers जो होते है उन्हें Search Engine Optimization के बारे में और उससे रिलेटेड terms के बारे में पता होता है जैसे की domain authority क्या है backlinks क्या है , Google page rank क्या है इत्यादि जिसका इस्तेमाल करके वो अपनी website को गूगल के search engines पर अच्छी तरह rank पर ला सकते हैं जिससे उनके वेबसाइट पर traffic ज्यादा से ज्यादा आये और इसके जरिये अच्छा income कर सकें।

SEO से related terms एक वेबसाइट को अच्छा rank दिलाने के लिए बहुत ही जरुरी होता है और उनमे से एक जो है वह है Domain Authority जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है,जो एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है अगर हमलोग यानि ब्लॉगर इसके ऊपर ध्यान नहीं देंगे तो Google के फर्स्ट page पर आपके वेबसाइट को लाना बहुत ही कठिन काम हो जाएगा।

Domain Authority Kya hai - DA / PA क्या है पूरी जानकारी हिंद

Domain Authority Kya hai - DA / PA क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Domain Authority kya hai जिसको हम short term में DA के नाम से भी जानते है , यह एक metric है जिसे Moz कंपनी ने बनाया है जिसका main object है किसी भी websites को 1 से लेकर 100 के अन्दर rating देना। DA and SEO एक बहुत ही important factor होता है जो website को ये show कराते है की वह सर्च इंजन पर कितने रैंक पर है।

अगर आपके website का Domain Authority जितना ज्यादा रहता है उतना ही ज्यादा ranking search engine में होगा और उतना ही ज्यादा strong traffic आपके वेबसाइट को मिलेगा. प्रत्येक website का डोमेन अथॉरिटी अलग अलग होता है. जिसने अपना blog नया बनाया है उस blog का DA कुछ महीने बाद उसका डोमेन अथॉरिटी बढ़ने लगेगा आपका domain जितना पुराना होता जाता है उसका DA बढ़ते जाता है ।

जरुरी नहीं है की आपकी वेबसाइट जयदा पुरानी है तो domain authority भी ज्यादा होगा ऐसा नहीं होता है आप जॉब तक अपने वेबसाइट पर काम करेंगे और अच्छे DA वाले वेबसाइट पर अपना backlink बनाये है तो DA बिकुल आपकी इनक्रीस होगी तो आप ज्यादा कोसिस करे की high profile domain authority वाले backlinks बनाये

आपकी वेबसाइट पर जितना ज्यादा DA होगा उतना ही ज्यादा में organic traffic मिलेगा , लेकिन आपलोगो के मन में यहाँ एक सवाल होगा की हम अपने blog या वेबसाइट के DA का पता कैसे लगा सकते हैं. तो इसके बारे में भी जान लेते हैं की domain authority kaise check करे।

Domain Authority को Check कैसे करें?

Internet पर बहुत सारे वेब tools मौजूद है जिसका use कर हमलोग अपने website का domain authority कितना है check कर सकते हैं. लेकिन सबसे अच्छा domain authority checker tool का उपोयग करेंगे और Moz Open Site Explorer एक बहुत ही best tool है जहाँ हमलोग अपने वेबसाइट का लिंक इनपुट करेंगे तो यह tool आपका latest DA score क्या है आपको दिखा देगा.

किसी को भी नहीं पता की एक website या ब्लॉग का DA का rank किस आधार पर दिया जाता है. ये ओनली Moz कंपनी को ही पता है जिसने इसका invention किया है. Moz’s system एक विशेष domain को ranking देने के लिए कम से काम 55 factors को check करता हैं जैसे की आपका वेबसाइट यानि domain कितना old है, आपके वेबसाइट में कितने links जुड़े हुए हैं, कितने high DA वाली websites से आपकी वेबसाइट लिंक है इत्यादि. ऐसे ही 55 factors Moz team rank देने के लिए check करता है.

किसी भी website का डोमेन Authority कभी भी एक जैसा नहीं रहता है यह बढ़ता या फिर घटता है. अगर आपके website का DA increase हो रहा है तो ये आपके लिए काफी बेनिफिट साबित होगा अगर DA घट रहा है तो ये बहुत ही bad indication है. इसके लिए आपको अपने वेबसाइट की DA को बढ़ाने की ज्यादा जरुरत है.

Page Authority Kya Hai

Page Authority क्या होती है? | PA in Hindi

अगर आप अपनी वेबसाइट का SEO check करियेगा तो आप Domain Authority और Page Authority अपने वेबसाइट के बारे में जान सकेंगे । डोमेन अथॉरिटी (DA) के बारे में हम ऊपर इस पोस्ट में चर्चा कर चुके हैं और अब हम जानने वाले हैं कि पेज अथॉरिटी (PA) के बारे में कि पेज अथॉरिटी आखिर क्या होती है और इससे आपकी website पर क्या effect पड़ता है?

1. पेज अथॉरिटी क्या है [What is Page Authority of website]

जिस तरह Domain Authority (D.A) वेबसाइट की सर्च इंजनों (जैसे- Google) में क्या पोजीशन है किस तरह के स्टेटस है इसके बारे में जानकारी देती है ठीक उसे प्रकार page authority [P.A] हमारी website के किसी एक पेज के google में rank होने की संभावना को बताती है।

सरल सब्दो में कहा जाए तो,

पेज अथॉरिटी यह बताती है कि हमारी वेबसाइट के किसी individual page को गूगल अपने सर्च में कितनी रैंक देता है.

2. डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी में क्या अंतर है? (DA vs PA):

किसी वेबसाइट की domain authority और page authority में सबसे पहला comparison यह है कि डोमेन अथॉरिटी पूरी website के गूगल में रैंक होने की संभावना को show करता है जबकि पेज अथॉरिटी उसी वेबसाइट के किसी individual पेज की रैंक को बताते है ।

आमतौर पर किसी भी वेबसाइट का पेज अथॉरिटी उसके डोमेन अथॉरिटी से ज्यादा होता है। अधिकतर मामलों में इन दोनों के बीच का comparison 15 से 25 point का होता है।

DA या PA- कौन सा ज्यादा बेहतर है? (Which one is Best):

आमतौर पर डी.ए और पी.ए दोनों metrics को लगभग एक ही जैसे मापदंड पर measure किया जाता है लेकिन क्योंकि google में rank करने के लिए आपकी domain rate ज्यादा होनी चाहिए , इसलिए Domain Authority को PA से ज्यादा valuable metric माना जाता है। इसीलिए यह किसी भी अन्य वेबसाइट मेट्रिक से ज्यादा लोकप्रिय भी है।

4. साइट की पेज अथॉरिटी कैसे चेक करें? (Check Page Authority):

वेबसाइट के पेज authority को चेक करने के लिए आप moz के official टूल Link Explorer का use कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो गूगल में "Website PA checker tools" सर्च करके भी अपनी वेबसाइट की current पेज अथॉरिटी जान चेक कर सकते हैं।

5. वेबसाइट की पेज अथॉरिटी कैसे बढ़ाएँ? (Increase Page Authority):

अपनी website के PA को increase करने के लिए आपको नीचे दी हुई कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

अपनी वेबसाइट की backlink profile मजबूत रखें यानि बैकलिंक highprofile वाले डोमेन अथॉरिटी पर बनाये ताकि आपकी भी वेबसाइट का da increase हो , No follow और do follow दोनों प्रकार के hyperlink बनाएँ। गलत तरीकों को अपनाकर अपनी वेबसाइट के लिए backlinks ना बनाएँ नहीं तो आपकी वेबसाइट ब्लैक हैट seo में चले जायेगी।

Read- बैकलिंक्स क्या होते हैं और ये आपके साइट के लिए क्यों जरूरी हैं?

ब्लॉग का मतलब क्या होता है? -

क्वेश्चन और आंसर

जी हाँ, बिलकुल डोमेन अथॉरिटी लिंक बिल्डिंग में मायने रखती है। जब हम किसी हाई ट्रैफिक एंड हाई डोमेन अथॉरिटी वाले वेबसाइट पर जाकर एक लिंक बिल्डिंग अपनी वेबसाइट का करते है तो वहाँ से हमे डोमेन अथॉरिटी का कुछ percent value एंड traffic भी मिलेगा इस तरह हमारी ब्लॉग या वेबसाइट की D.A इनक्रीस होती है।

अगर आप एक वेबसाइट बनाने की सोच रहे है, तो आपके पास एक डोमेन नाम एंड एक सर्वर होनी चाहिए जहाँ आप अपने फाइल्स को वेब सर्वर पर अपलोड करेंगे और डोमेन नाम वेब ब्राउज़र के यूआरएल में इनपुट करके अपनी वेबसाइट को एक्सेस करेंगे। बिना डोमेन नाम के आप किसी भी वेबसाइट को खोल नहीं सकते है इसलिए एक domain name होना अति आवश्यक है जैसे- hinditerm.com

डोमेन अथॉरिटी मीनिंग - डोमेन अथॉरिटी को शार्ट फॉर्म में DA के नाम से जाना जाता है, जो की एक matric होता है, जिसका 1 से लेकर 100 तक score होता है। जो की वेबसाइट रैंकिंग में प्रेडिक्शन करता है। अगर आप अपनी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी check करना चाहते है, तो मोज़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी वेबसाइट का लिंक टाइप करके चेक कर सकते है।

आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी जितना हाई होगी उतना ही सर्च इंजन में रैंकिंग की चांस अधिक होगी। डोमेन अथॉरिटी की इंक्रीमेंट नंबर ऑफ़ बैकलिंक पर depend करता है। अथार्त आप जितना बैकलिंक बनाते है उतना ही डोमेन अथॉरिटी नंबर इनक्रीस होगा।

निष्कर्ष - Conclusion

आज हमलोग वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है इसके बारे में बिस्तार रूप में जाने की DA क्या है DA हमारे लिए क्यों इतना जरुरी है और DA को कैसे बढ़ाया जाए ये सभी के बारे में हमलोग जाने। आशा करते है आप सभी लोग जान चुके होंगे जो हमने जानकारी दी , अब आपलोगो के मन में कोई प्रशन नहीं होगा प्लीज शेयर करे इस पोस्ट को ताकि जयदा लोग जान पाए डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी के बारे में।

इंटरनेट के नुकसान क्या हैं? (Disadvantage of Internet)

Tags

  • Domain Authority Kya Hai ?
  • DA ko kaise increase kare ?
  • Page Authority Kya Hai
  • DA and PA me kya anter hai

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog