Keyword Kya Hai - कीवर्ड क्या होते हैं? SEO में keyword रिसर्च क्यों जरूरी है?

Kya aap jante hai ke Keyword क्या है? और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है , keyword ka matlab kya hai, keyword density kya hai Kyunki har ek blogger aur website designer ke liye bahut jaruri hai.

इसको लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे, तो चलिए आज हम इसी सब सवाल के बारे में बात करेंगे। आप अपने blog/website को successful बनाने के लिए प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ नया सीखते, कुछ न कुछ नया करते रहते हैं, जिससे की आपकी पोस्ट यानि blog धीरे धीरे गूगल में रैंकिंग करने लगता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है , जिससे आपकी वेबसाइट टॉप रैंक में रहती है।

Keyword Kya Hai Hindi me

कीवर्ड का उद्देश्य क्या है?

कीवर्ड का main objective यानि उद्देश्य यह होता है, की जो लोग सर्च कर रहे है ,उनके मुताबिक उनको जानकारी मिले कीवर्ड हमे किसी भी specific सब्जेक्ट के बारे में जानकारी देता है जो लोग सर्च करते है, उन्हें ही हमलोग कीवर्ड कहते है कीवर्ड शार्ट भी हो सकता है और लॉन्ग भी हो सकता है।

ज्यादा तर ब्लॉगर या कॉम्पिटिटर वैसे कीवर्ड का सिलेक्शन करते है जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है तो उसी टॉपिक पर ज्यादा कंटेंट लिखते है जिससे उनकी वेबसाइट गूगल के टॉप रिजल्ट में शो करती है यही कीवर्ड का बेनिफिट है और लोगो को उनके मुताबिक उनका इनफार्मेशन मिल जाता है।

कीवर्ड का main इंटेंशन होता है जानकारी देना हम अपने डेली लाइफ में कीवर्ड का हमेशा यूज़ करते है चाहे हम किसी से बात करते है उसमे भी कीवर्ड का प्रयोग करते है चाहे हमे किसी सब्जेक्ट के बारे में जानकारी नहीं हो तो किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके वहाँ अपना कीवर्ड इनपुट करते है औरा अपनी जानकारी प्राप्त करते है।

कीवर्ड: परिभाषा - कीवर्ड्स का क्या मतलब होता है?

कीवर्ड एक डिजिटल मार्केटिंग का एक टर्म होता है, जो इंटरनेट पर यूजर के जरिये सर्च इंजन में टाइप किया जाता है जैसे- कोई क्वेश्चन हो गया है या कोई ग्रुप ऑफ़ वर्ड्स टाइप करके यूजर अपना इनफार्मेशन प्राप्त करते है। कीवर्ड का मतलब आप ऐसे समझ सकते है की कोई यूजर गूगल के सर्च इंजन पर आता है उसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी चाहिए तो लिखता है की सॉफ्टवेयर क्या है ? यह एक कीवर्ड है इसी को हमलोग कीवर्ड कहते है जब आप तीन या चार वर्ड को मिलकर एक सेंटेंस लिखते है, तो वह कीवर्ड बन जाता है।

कीवर्ड seo में बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है, अगर हम कीवर्ड सही तरह से नहीं रखते है तो हमारी वेबसाइट कभी रैंक नहीं करेगी और ना ही गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स होगी और ना ही किसी भी प्रकार का आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा इसलिए कीवर्ड बहुत जरुरी होता है।

Keyword क्या है और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है - हिंदी में

कीवर्ड हमारी वेबसाइट का किंग होता है कीवर्ड ही decide करता है की आपकी वेबसाइट रैंक करेगी या नहीं इसलिए कभी भी कोई पोस्ट लिखा जाता है तो तो प्रॉपर तरीके से कीवर्ड का रिसर्च किया जाता है फिर एक अच्छे लेआउट में कंटेंट लिखा जाता है ताकि यूजर को कोई प्रॉब्लम ना हो और यूजर अपना इनफार्मेशन अच्छा से प्राप्त कर सके।

SEO में गूगल कीवर्ड(Keyword) क्यों जरुरी है? - देखिये अगर आप एक ब्लॉगर है, आपके पास एक वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो मैंने निचे में बताया है :-

  • सबसे पहले आप किस कीवर्ड पर रैंक कराना चाहते है पहले अपना सब्जेक्ट decide कीजिये।
  • फिर आप गूगल के सर्च इंजन पर जाए।
  • गूगल सर्च इंजन पर टाइप करके अपना कीवर्ड इनपुट करे।
  • फिर टाइप करने के बाद निचे में आपको बहुत सारा suggestion में कीवर्ड मिल जाएगा।
  • फिर उस सभी कीवर्ड पर आप अपना ब्लॉग लिखिए। लेकिन ध्यान रहे किसी भी प्रकार का डुप्लीकेट कंटेंट किसी और वेबसाइट से नहीं लिखना है आपको।
  • आप हमेशा यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट लिखिए उसके बाद आप हाइपरलिंक द्वारा एक वेब पेज को दूसरे वेब पेज से कनेक्ट करिये जिससे यूजर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा देर तक स्टे कर सके।
  • सबसे लास्ट में seo कीजिये अगर आप नहीं जानते है seo क्या है तो लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

SEO के लिए कीवर्ड क्या होता हैं?

आज के ज़माने में हर कोई अपना बिज़नेस ग्रो करना चाहता है जिससे उनकी एअर्निंग हो सके इसलिए यूजर गूगल पर आकर जिस रिलेटेड बिज़नेस करना चाहते है उस रिलेटेड कीवर्ड सर्च करते है अब यहाँ पर कीवर्ड वर्ड आया है कीवर्ड क्या है आज हम इसके बारे में डिटेल में जानेंगे। कीवर्ड बसीकली एक शार्ट एंड लॉन्ग सेंटेंस होता है जिससे 2 या 2 से अधिक वर्ड्स होते है जो लोगो के जरिये ज्यादा सर्च किये जा रहे है। शार्ट कीवर्ड रैंकिंग करने में बहुत कठिन होता है जल्दी से रैंक नहीं होता है इसलिए हमेशा लॉन्ग कीवर्ड का सिलेक्शन करना चाहिए हमे।

अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो आप एक अपना ब्लॉग बनाना चाहते है, जहाँ आप अपने प्रोडक्ट शेयर कर सके तो इसके लिए एक लॉन्ग कीवर्ड सर्च करिये जो गूगल के सर्च बॉक्स में निचे suggestion के रूप में होते है उनमे से अपना एक कीवर्ड चुनिए फिर उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखिए और पब्लिश्ड कीजिये रैंक आपकी वेबसाइट जरूर करने लगेगी।

कीवर्ड SEO के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों होता हैं?

keyword seo के लिए इसलिए इतना इम्पोर्टेन्ट होता है क्युकि आपकी वेबसाइट कीवर्ड के बेसिस पर रैंक करेगी। वेबसाइट का main important role play करता है कीवर्ड अगर आप कीवर्ड seo के सारे गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए देते है, तो आपकी वेबसाइट रैंक करेगी अन्यथा रैंक नहीं करेगी।

एक seo फ्रेंडली कीवर्ड चुन लेने के बाद आप उस कीवर्ड के description के बारे में डिटेल्स में जानकारी स्टोर कीजिये फिर एक अच्छे से सिंपल भाषा में , सरल सब्दो में उस कीवर्ड के बारे में लिखिए ताकि यूजर को समझ में आये कि आप क्या बताना चाह रहे है। जिससे आपके कंटेंट यूजर बहुत पसंद करेंगे और आपकी वेबसाइट रैंक करेगी।

यह भी सुनिश्चित कर लीजिये की आपकी जो कंटेंट है दूसरे के वेबसाइट से मैच तो नहीं कर रही है अगर मैच कर रही है तो आप दूसरा अपना answer दीजिये नहीं तो गूगल के नजर में आप डाटा को चुरा लिया यही समझेगा इसलिए हमेशा यूनिक कंटेंट और यूनिक इंटेंशन के साथ लिखिए जिससे आपकी पोस्ट जेनुइन लगे और लोग पसंद करे।

कीवर्ड क्या हैं?

कीवर्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

2 प्रकार के SEO कीवर्ड जो आपको पता होने चाहिए जब SEO कीवर्ड की बात आती है, तो आपको दो प्रकार के बारे में पता होना चाहिए:

  • शॉर्ट कीवर्ड - Short Keyword
  • टेल कीवर्ड - Long Tail Keyword

कीवर्ड प्रकार ग्राफ़

1. शॉर्ट टेल कीवर्ड

शॉर्ट टेल कीवर्ड ऐसे कीवर्ड होते हैं जो केवल एक या दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। ग्राफ़ में दाईं ओर, उदाहरण के लिए, "कुत्ता" एक छोटी पूंछ वाला कीवर्ड है।

इन खोजशब्दों की खोज मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसका अर्थ है कि बहुत से लोग हर महीने उन्हें खोजते हैं। यदि आप अपनी साइट के लिए कीवर्ड चुनने का प्रयास कर रहे हैं, तो यह एक अच्छी बात लग सकती है। आखिरकार, आप अपने व्यवसाय को अधिक से अधिक लोगों के सामने लाना चाहते हैं, है ना? दुर्भाग्य से, शॉर्ट टेल कीवर्ड में भी बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा होती है, जिसका अर्थ है कि उनके लिए अच्छी रैंक करना मुश्किल होगा। यह विशेष रूप से सच है यदि आप एक ऐसी वेबसाइट शुरू कर रहे हैं जो उन कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती है जो वर्षों से अपनी साइटों का अनुकूलन कर रही हैं। इसलिए शॉर्ट-टेल कीवर्ड SEO के लिए पसंदीदा कीवर्ड नहीं हैं, कम से कम उन व्यवसायों के लिए जो अपनी वेबसाइटों को ऑप्टिमाइज़ करना शुरू कर रहे हैं। एक कंपनी जो वर्षों से SEO का उपयोग कर रही है, तुलना में, बिना किसी हिचकिचाहट के शॉर्ट-टेल कीवर्ड को लक्षित कर सकती है।

1. लंबी पूंछ वाले कीवर्ड

दूसरी ओर, लंबी पूंछ वाले कीवर्ड तीन से 10 अलग-अलग शब्दों तक हो सकते हैं, और कभी-कभी इससे भी अधिक।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?

कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा प्रकिया है, जिसके द्वारा हम ऐसे profitable keywords को रिसर्च करते हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा search कर रहे हैं, और उन्ही keyword पर हम आर्टिकल लिखते है, जिससे गूगल में जल्दी से हमारे कीवर्ड इंडेक्स हो जाती है, और search engine से ज्यादा से ज्यादा organic traffic हासिल करते है।

कीबोर्ड रिसर्च क्या होता है?

आप कीवर्ड रिसर्च करते वक्त कुछ बातो का जरूर ध्यान रखे जो आपके वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होता है जैसे -

  • लॉन्ग टेल कीवर्ड का सिलेक्शन करें।
  • मंथली सर्च वॉल्यूम 250 से कम कीवर्ड को ही टारगेट करें ।
  • कम्पटीशन डिफीकल्टी 25 से कम हो उसी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे ।
  • नई Fresh वर्ड (कीवर्ड ) पर आप ज्यादा काम करें ताकि फ्यूचर में आपकी रैंक फर्स्ट रहे।
  • Users के सर्च intent को समझ कर आर्टिकल लिखे।

निष्कर्ष - Conclusion

आज हमलोग SEO के keyword क्या है – What is keyword in SEO? ये सभी के बारे में हमलोग जाने। आशा करते है आप सभी लोग जान चुके होंगे जो हमने जानकारी दी , अब आपलोगो के मन में कोई प्रशन नहीं होगा प्लीज शेयर करे इस पोस्ट को ताकि जयदा लोग जान पाए Keyword kya hai , seo me keyword kyu important hai

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog

क्वेश्चन और आंसर

कीवर्ड वर्ड का एक समूह होता है, जब दो या दो से अधिक वर्ड आपस में मिलकर एक नया सेंटेंस का फार्मेशन करते है तो उसी को हम कीवर्ड कहते है कीवर्ड २ प्रकार का होता है एक शार्ट कीवर्ड जो एक या २ वर्ड का होता है और दूसरा लॉन्ग कीवर्ड जो ३ वर्ड्स से ज्यादा का होता है। कीवर्ड किसी भी वेबसाइट के रैंकिंग का main फैक्टर होता है इसलिए कीवर्ड हमेशा अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद html के हेड सेक्शन टाइटल टैग में इनपुट करनी चाहिए।

कीवर्ड सर्च कैसे करते हैं?