SEO क्या है और कैसे करते हैं? | SEO से आप क्या समझते हैं? | क्या मैं खुद से SEO कर सकता हूं? | बिजनेस में SEO कैसे काम करता है?
यह एक बहुत ही अच्छा क्वेश्चन है seo ka kya matlab hai iska kya upyog hai तो चलिए फ्रेंड्स आज हम SEO के क्या benefit होता है इसके बारे में जानेंगे।
seo meaning - इसका मतलब होता है search engine optimzation जिसके जरिये हम किसी भी वेबसाइट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन में टॉप रैंक करने के लिए प्रयोग करते है। बिनाseo के आप कभी रैंक नहीं कर सकते है इसलिए हमलोगो को SEO Technique and Tips ( in Hindi) को समझना पड़ेगा। seo हमे एक सुविधा देता है की आप अपने वेबसाइट को रैंक करने के लिए इसलिए हमलोग seo का सहारा लेते है।
आज के ज़माने में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है सब कोई internet पर ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है और बिज़नेस के लिए उनलोगो के पास एक वेबसाइट होती है जिसपर वह अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑनलाइन प्रमोट करते है यही ऑनलाइन प्रमोशन ही सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहलाता है।
पहले उतना कम्पटीशन नहीं था इसलिए कोई भी वेबसाइट जल्दी से रैंक कर जाती है और उस पर आर्गेनिक ट्रैफिक भी काफी अमाउंट में आता था लेकिन आज कम्पटीशन का जमाना हो गया है इसलिए अगर आप सही कंटेंट सही इनफार्मेशन लोगो तक नहीं शेयर करते है तो आपकी वेबसाइट स्पैम में चली जाती है इसलिए seo के सारे रूल्स को फॉलो करके हम अपने वेबसाइट बनाते है और अपने बिज़नेस को ग्रो करते है यही seo का advantage होता है।
हेलो डिअर फ्रेंड्स ! आज मै आपलोगो को on page seo के बारे में बताने जा रहे है की on page seo क्या है और on page seo factors के बारे में भी जानेंगे। देखिये सबसे पहले मै आपलोगो को बताना चाहता हूँ की आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए जिसको आप रैंक कराना चाहते है तो सबसे पहले आपलोग एक डोमेन और वेब होस्टिंग buy करेंगे फिर उस वेबसाइट के वेब पेज पर ब्लॉग पोस्ट यानि आर्टिकल लिखकर पब्लिश्ड करेंगे उसके बाद on पेज seo का काम आता है।
(on page seo kya hai in hindi ) - on page seo में हम अपनी वेबसाइट यानि अपनी वेब पेज को ऑप्टिमाइजेशन करते है जैसा टाइटल , हैडिंग , पैराग्राफ , इमेज का ऑप्टिमाइजेशन करते है।
ये सभी महत्वपूर्ण जानकारी है : -
on page seo करने के लिए सबसे पहले हमलोग seo फ्रेंडली एक लिंक बनाएंगे लिंक हमेशा स्माल लेटर में लिखेंगे उसके एक seo फ्रेंडली कीवर्ड चुनेंगे फिर उसको अपने html वेब पेज के हेड सेक्शन में इनपुट करेंगे फिर उसके बाद मेटा डिस्क्रिप्शन seo फ्रेंडली लिखेंगे किसी भी वेब पेज को रैंक करने के लिए टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोले प्ले करता है इसलिए आपलोग इसे ध्यान से अच्छा से लिखे।
ये तीनो काम करने के बाद एक अच्छा सा पोस्ट लिखेंगे जो की आपकी जुबान में लिखी हुई हो ना की कही और से कॉपी पेस्ट किया हुवा है ध्यान रहे कभी भी डुप्लीकेट कंटेंट आप लिखने के कोशिश मत कीजिये नहीं तो आपकी वेबसाइट कभी रैंक नहीं करेगी और आपकी वेबसाइट स्पैम केटेगरी में चली जायेगी इसलिए एक ओरिजिनल कंटेंट लिखे जिसे लोग पसंद करे और बार बार आपकी साइट को विजिट करे जिससे आपकी वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक इनक्रीस हो तो आर्गेनिक कीवर्ड गूगल पर जल्दी से इनक्रीस होगा।
इस तरह आप हमेशा कंटेंट लिखियेगा ताकि फ्यूचर में कभी प्रॉब्लम आपको न हो यूजर हमेशा ओरिजिनल कंटेंट पसंद करते है इसलिए आप हमेशा गूगल में क्या सर्च हो रहा है उसका ध्यान रखकर आर्टिकल लिखिए तभी जाके आप ग्रो कर सकते है।
आप कंटेंट लिखने के बाद उस सारे कंटेंट में कीवर्ड इनपुट करेंगे जो लोगो के जरिये सर्च किया जा रहा है फिर उस कीवर्ड पर बैकलिंक बनाइये और एक पेज को दूसरे पेज से हाइपरलिंक द्वारा कनेक्ट करिये जिससे आपकी वेबसाइट पर यूजर ज्यादा दर तक स्टे करेंगे जितना दर तक यूजर स्टे करेगा उतना ही आपकी पेज अथॉरिटी और डोमेन अथॉरिटी इनक्रीस होगा इसलिए आप अच्छे से अच्छे कंटेंट और कीवर्ड इनपुट करिये इतना करने के बाद आप एक पोस्ट में कम से कम 5 इमेज यूज़ करिये जिसमे ऑल्ट टैग और टाइटल डिस्क्रिप्शन जरूर दीजिये जो की SEO factor ( इन हिंदी ) में बहुत ही इम्पोर्टेन्ट role प्ले करता है।
हैडिंग में आप h1 से लेकर h5 तक दीजिये अपने पोस्ट में ताकि आपकी पोस्ट जल्दी से रैंक करे। फ्रेंड्स यहाँ तक आपकी on page seo क्या है कम्पलीट हो गया।
on page seo फैक्टर क्या है हिंदी में इसके बारे में बताने से पहले आपलोगो को ये जरूर जानना चाहिए की seo क्या है seo के प्रकार को देखिये seo दो प्रकार का होता है एक on page seo और दूसरा off page seo इन दोनों के हेल्प्स से वेबसाइट को रैंक किया जाता है इसके बिना हम किसी भी वेबसाइट को रैंक नहीं करा सकते है। इसमें बहुत सारे फैक्टर्स आते है जो आपको निचे दे रहे है कृपा करके इसे ध्यान से आपलोग रीड करे और अपने वेबसाइट में इम्प्लीमेंट करे।
तो फ्रेंड्स अब आप जान चुके है की on page seo kaise kare के बारे में अगर हमारी जानकारी आपलोगो को पसंद आये तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।
On Page SEO Kya Hai
OFF Page SEO Kya Hai - Off page seo क्या है?
हम आपकी सहायता किस तरह से कर सकते है?
आज हमलोग seo क्या है ? – on page seo kya hai - off page seo kya hai बारे में हमलोग जाने। आशा करते है आप सभी लोग जान चुके होंगे जो हमने जानकारी दी , अब आपलोगो के मन में कोई प्रशन नहीं होगा प्लीज शेयर करे इस पोस्ट को ताकि जयदा लोग जान पाए website ka seo kaise karte hai , seo ka advantage kya hai
Today Latest Live News Updates
Business
Life Style
Mobile
Internet
Software
Computer
Digital Marketing
Youtube Tourist Place Vlog