वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं?

देखा जाए तो वेबसाइट दो प्रकार के होती है एक स्थैतिक वेबसाइट और दूसरा आपका डायनामिक वेबसाइट।

1. स्थैतिक वेबसाइट :- static website एक ऐसा वेबसाइट होती है जिसे यूजर अपने मुताबिक कंटेंट और डिज़ाइन को चेंज नहीं कर सकते है इसे चेंज करने के लिए उसको वेब डिज़ाइनर को देना पड़ेगा फिर वेब डिज़ाइनर उस html फाइल के डाटा को चेंज करेगा और कंटेंट add करेगा फिर यूजर या क्लाइंट को वह फाइल दे देगा फिर यूजर उस फाइल को अपलोड करेगा तब जाके ऑनलाइन शो होगा अगर आप नहीं चाहते अपलोड करना तो यूजर उस html फाइल को अपलोड कर देगा जो की आप और सभी यूजर ऑनलाइन देख सकेंगे।

सरल भाषा में कहा जाए तो static website ओनली डिज़ाइनर ही उसे अपडेट डिलीट और नया पेज बना सकता है उसमे क्लाइंट कुछ नहीं कर सकते है क्युकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी नहीं है।

2. डायनामिक वेबसाइट :- dynamic website एक ऐसा वेबसाइट होती है जो की हम उसे dynamically अपडेट, डिलीट , नया पेज क्रिएट कर सकते है। इसमें यूजर और प्रोग्रामर एक्सपर्ट दोनों काम कर सकते है जैसा वर्डप्रेस वेबसाइट यह एक php प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्लेटफार्म होता है जो की डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए फैसिलिटीज देती है। वर्डप्रेस फ्रेमवर्क वेबसाइट के जरिये हम किसी भी प्रकार के वेबसाइट बना सकते है।

डायनामिक वेबसाइट में इमेज , नेविगेशन मेनू , कंटेंट आप चेंज कर सकते है इसमें डिज़ाइनर या प्रोग्रामर के जरूर नहीं होती है लेकिन आपको वर्डप्रेस के थोड़े बहुत जानकारी होनी चाहिए तभी जाके आप आपने वेबसाइट के कंटेंट को चेंज कर सकते है।

आशा करते है की आपको समझ में आई होगी हमारी दी गई जानकारी वेबसाइट के प्रकार के बारे में अब चलिए और आगे चलते है।

वेबसाइट कैसे कार्य करती है?

इसमें सबसे पहले प्रोग्रामर एक वेब पेज क्रिएट करता है फिर उस वेब पेज कंटेंट, इमेज, हाइपरलिंक , और वीडियोस इतियादी सभी चीजे इनपुट करता है करने के बाद फिर उस वेब पेज को वेबसाइट यानि वेब होस्टिंग में अपलोड करता है वहाँ अपलोड करने के बाद फिर उस वेब पेज का SEO करता है SEO क्या है ? अगर नहीं जानते है तो लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। SEO करने के बाद उसका वेब पेज गूगल में इंडेक्स हो जाता है फिर कोई यूजर कोई कीवर्ड टाइप करता है तो उसी रिलेटेड कीवर्ड वाली वेबसाइट उसके सामने बहुत सारी आती है फिर यूजर किसी एक लिंक पर क्लिक करके अपना इनफार्मेशन प्राप्त करते है ऐसी तरह वेबसाइट अपना कार्य करती है।

Normally यूजर को इनफार्मेशन प्रोवाइड करना वेबसाइट का कार्य होता है।

वेबसाइट में होम पेज क्या होता है ?

वेबसाइट में होम पेज वेबसाइट का main page होता है जब हमलोग किसी भी main वेबसाइट को खोलते है जैसे hinditerm.com तब home पेज ओपन होता है जहाँ पर वेबसाइट का डिटेल इनफार्मेशन होता है की यह वेबसाइट हमे किस तरह का इन्फोर्मशन शेयर करती है

वेबसाइट के होम पेज में वेबसाइट के कंपनी के ओनर का क्या करते है उनका सर्विसेज क्या क्या है उनके बारे में और उनका address कहाँ है ये सब के बारे में हम जान सकते है किसी भी वेबसाइट के होम पेज के जरिये।

वेबसाइट का जितना भी पेज होता है चाहे होम पेज या कोई भी पेज सभी html लैंग्वेज में बना होता है जो एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होता है जिसको कोई भी टेक्स्ट एडिटर जैसे सॉफ्टवेयर में लिखते है तब एक वेब पेज क्रिएट होता है और जब बहुत सारे वेब पेज क्रिएट हो जाते है तब एक वेबसाइट बन जाता है जिन्हे हाइपरलिंक द्वारा जोर दिया जाता है।

Conclusion

आज हमलोग जाने की वेबसाइट की क्या आवश्यकता है?, वेबसाइट से आप क्या समझते है? और वेबसाइट प्रकार के बारे में जाने आशा करते है की हमारी दी गई जानकारी आपलोगो को समझ में आई होगी तो लोगो तक शेयर कीजिये अगर कुछ और जानकारी आपलोगो को वेबसाइट रिलेटेड चाहिए तो हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। हमारी यूट्यूब चैनल से जुड़ कर आप अपने सवाल का जवाब ले सकते है। Author - बलिंद्र कुमार |

Our YouTube Channel - HindiTerm Official Channel ▶️

Tags

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog