सोशल मीडिया क्या है? सोशल मीडिया के नाम सोशल मीडिया का महत्व नुकशान

Social media kya hai - सोशल मीडिया क्या है? सोशल मीडिया के नाम सोशल मीडिया का महत्व नुकशान

सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा नुकसान क्या है?

जब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था तब बहुत कम नुकशान हमारे समाझ में होता था लेकिन अभी देखा जाए तो सोशल मीडिया का बहुत नुकशान है जैसे - डेली लाइफ में लाखो लोग अपने काम को छोड़ कर सोशल मीडिया पर घंटो घंटो टाइम बिता देते है और अपनी फ्यूचर के बारे में नहीं सोचते है।

आइये जानते है social media ke nukshan ke bare me :-

  • सबसे पहले गलत आईडी आज बहुत बन रही है प्रोफाइल पिक्चर कुछ और है और चला कोई और रहा है, इससे अच्छे अच्छे जो लोग होते है उनकी फोटो का मिसयूज बहुत होता है।
  • कुछ हमारे समाज में गलत चीजों को फैलाना लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है जिससे कितने लोगो के मन सामान में ठेश पहुँचता है।
  • सोशल मीडिया पर गलत गलत फ्रेंड बन जाते है और आपको भी वो पैसे के लालच में गलत काम कराने लगते है।
  • सबसे ज्यादा 22 साल के निचे के लोग एडिक्ट है इस सोशल मीडिया के वजह से जिनकी लाइफ पूरी ख़राब हो चुकी है।
  • सोशल मीडिया के वजह से anxiety, depression का लोग बहुत शिकार हो रहे है।

इसलिए आप सबसे रिक्वेस्ट है की जितना काम हो उतना ही देर तक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर रहे बाकि टाइम आप अपना काम करे।

सोशल मीडिया से आप क्या समझते है ?

Social Media kya hai ? - सोशल मीडिया को हम सोशल नेटवर्क के नाम से भी जानते है। यह एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म होता है, जहाँ लोग एक दूसरे से कनेक्टेड होते है, और अपने इंट्रेस्ट को लोगो के सामने रखते है जिससे लोगो को कुछ नया सीखने को मिलता है।

सामाजिक कल्याण हेतु सोशल मीडिया का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है क्युकी सोशल मीडिया हमारी समाज का एक मुख्य फाउंडेशन है।

इसका प्रयोग कर पॉजिटिव एनर्जी हमारे समाज में फैला सकते है , देश दुनिया में क्या हो रहा है इसके बारे में आप पता लगा सकते है और अपने और अपने फॅमिली का ध्यान भी रख सकते है।

सोशल मीडिया एक computer-based technology है जो Thoughts, ideas और information को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। आज के सोशल मीडिया इंटरनेट based है और users को व्यक्तिगत जानकारी, दस्तावेज़, वीडियो और फ़ोटो जैसी सामग्री का instant electronic communication प्रदान करता है। users वेब-आधारित सॉफ़्टवेयर या एप्लिकेशन के माध्यम से कंप्यूटर, टैबलेट या स्मार्टफोन के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ते हैं।

सोशल मीडिया का आविष्कार

सोशल मीडिया की शुरुआत कब हुई? - 1997 में सोशल मीडिया का invention किया गया था उसके पहले किसी भी प्रकार का इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म नहीं थी 1997 के बाद धीरे धीरे ऑनलाइन नेटवर्किंग प्लेटफार्म का डेवलपमेंट होने लगा जिसमे -

  • Facebook - यह सं 2004 में Mark Zuckerberg के द्वारा लंच किया गया था जिसपर लगभग 1.7 billion users है।
  • Reddit - इसको 2005 में Steve Huffman and Alexis Ohanian के द्वारा लंच किया गया था।
  • Twitter - इसको 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone के द्वारा लंच किया गया था।
  • Instagram - इसको 2010 में Stanford graduate Kevin Systrom के द्वारा लंच किया गया था।
  • Pinterest - इसको Ben Silbermann के द्वारा 2010 में लंच किया गया था यह एक iPhone app developer थे।
  • Snapchat - इसको 2011 में Evan Spiegel, Reggie Brown, and Bobby Murphy के द्वारा लंच किया गया था।

सोशल मीडिया का जनक कौन है?

सोशल मीडिया का जनक Andrew Weinreich को कहा जाता है क्युकी इन्होने एक ऐसा idea को generate किया जिससे लोगो एक दूसरे से कनेक्ट हो सके और अपनी मैसेज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सेकंड में भेज सके जिसे सोशल पब्लिक नेटवर्किंग प्लेटफार्म - Six Degrees के नाम से जाता जाता है। यह हमारे दुनिया का सबसे first social networking site है।

भारत में सोशल मीडिया कब आया?

भारत में सोशल मीडिया 1995 में आया था जिस टाइम VSNL ने इंटरनेट की सेवा दिल्ली , मुंबई , कोलकाता और चेन्नई जैसे एरिया में प्रोवाइड किया था और लोगो एक दूसरे से जुड़ने लगे इस तरह एक सोशल मंच का निमार्ण हुवा।

सोशल मीडिया क्यों बनाया गया?

दोस्तों सोशल मीडिया को इसलिए बनाया गया ताकि लोग एक दूसरे से कनेक्ट रहे हमारे समाज में क्या हो रहा है क्या नहीं इस सभी के बारे में जान सके जो लोग एक दूसरे से कनेक्ट होकर अपने thoughts को ऑनलाइन प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर शेयर करते है जिससे हमे जानकारी मिलती है यहाँ पर हम एक देश से दूसरे तक बात चित कर सकते है और दोस्त भी बना सकते है जो आजकल आम बात हो गया है। आप ने देखा होगा की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई फिर एक अच्छा रिलेशन बन जाता है तो दो दोस्त एक एक हो जाते है और अपनी जिंदगी एक साथ बिताते है।

सोशल मीडिया हमे एजुकेशन प्रोवाइड करता है ताकि लोगो अवेयर रहे। खासकर सोशल मीडिया का डेवलपमेंट हमारे समाज में पॉजिटिव बिचारो को स्प्रेड करने के लिए बनाया गया है।

सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं?

सोशल मीडिया वर्चुअल नेटवर्क और समुदायों के निर्माण के माध्यम से विचारों, और सूचनाओं को साझा करने की सुविधा प्रदान करती है। दुनिया भर में 4.5 अरब से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं। सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क में Facebook, Instagram, Twitter, YouTubeऔर TikTok शामिल हैं। संयुक्त राज्य में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 257 मिलियन तक बढ़ने का अनुमान है।

सोशल मीडिया का मतलब क्या होता है?

सोशल मीडिया का मतलब यह होता है कि आप इस प्लेटफार्म के जरिये जुड़ कर अपनी बिचारो को लोगो के बिच रख सकते सकते है। यहाँ पर आप नए नए दोस्त बना सकते है और जो भी लेटेस्ट न्यूज़ हमारे समाजः में क्या हो रहा है जान सकते है। यह हमारे मैसेज को इलेक्ट्रॉनिक medium द्वारा लोगो तक शेयर करने का जरिये होता है।

तो दोस्तों आइये जानते है सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते है ? देखा जाए तो सोशल मीडिया बहुत प्रकार के होते है जैसे -कोई सोशल मीडिया बात चित , फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए होते है, तो कोई ओनली वीडियो शेयर जैसे यूट्यूब है कुछ साइट है जो फोरम है बहुत सारी सोशल मीडिया साइट है आइये इन सभी के बारे में स्टडी करते है :-

सोशल मीडिया के नाम :-

  • 1. Social Networks - इसके जरिये आप एक दूसरे से जुड़ सकते है और अपनी विचारो को शेयर कर सकते है।
  • 2. Messaging Apps - कुछ messaging apps भी होते है जिनसे आप privately बात कर सकते है।
  • 3. Photo/Media Sharing - इसके जरिये आप फोटो , वीडियो और मैसेज शेयर कर सकते है।
  • 4. Blogging & Publishing Networks - इसके जरिये आप blogging से रिलेटेड कंटेंट को शेयर कर सकते है।
  • 5. Interactive Apps - आप इसके through people से Connect, create और content को शेयर कर सकते है।
  • 6. Discussion Forums - कुछ फ़ोरम्स साइट भी होती है जिनके द्वारा अपने knowledge, news और ideas को शेयर कर सकते है।
  • 7. Bookmarking & Content Curation - इसके जरिये आप अपनी खोज के content को save और share कर सकते है।
  • 8. Review Network - इसके जरिये आप reviews को देख और प्रकाशित कर सकते है।
  • 9. Social Shopping Networks - आप इसके जरिये ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  • 10. Interest Based Networks - यहाँ आप hobbies और interests को एक्स्प्लोर कर सकते है।
  • 11. Sharing economy networks - यह पर goods और services रिलेटेड Trade होती है।
  • 12. Audio only apps - यहाँ पर आप जुड़ कर ideas और knowledge को ऑडियो के माध्यम द्वारा शेयर कर सकते है।

सोशल मीडिया का महत्व क्या है?

सोशल मीडिया का महत्व :-

1. यह एक वर्चुअल वर्ल्ड का फार्मेशन करता है जिसके जरिये हम अलग अलग देश के लोगो से संपर्क कर सकते है और बिज़नेस कर सकते है।

2. इसके जरिये हम सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है जिससे हमारी बुसिनेस का ग्रोथ ५०% इनक्रीस हो जाएगा।

3. इसके जरिये हम कोई इम्पोर्टेन्ट न्यूज़ लोगो तक शेयर करना चाहते है तो इसके जरिये कर सकते है और कुछ ही घंटो में मिलियन से भी ज्यादा लोगो देख सकते है।

4. आप इसका प्रयोग advertisement के लिए कर सकते है जिससे आपकी ब्रांड की पॉपुलैरिटी इनक्रीस होगी।

5. इसके जरिये आप अच्छे अच्छे लोगो से दोस्ती कर सकते है और उनसे अपनी मन की बात भी बोल सकते है।

6. सोशल मीडिया का मूल उद्देश्य होता है लोगो को जोड़ कर रखना है जिससे लोगो एक दूसरे के कनेक्ट में है एक फॅमिली की तरह जहाँ पर लोग अपने अपने बिचार को शेयर करते है।

सोशल मीडिया का नुकशान:-

  • सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है अगर जो एडिक्ट हो गया है तो पूरा दिन वह अपने दोस्त यार से बात करके बिता देगा वो अपनी लाइफ और अपनी फ्यूचर में कुछ ध्यान नहीं देते है उनकी जिंदगी दोस्त यारो में ही काट जाती है और उनकी कर्रिएर ख़राब हो जाती है।
  • आज हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरा देश के सभी युवा लोग इससे इन्फेक्टेड है मैंने एक वर्ड इन्फेक्टेड यूज़ किया है इसका मतलब यह है की पढाई लिखे पर कम ध्यान देते है और नए नए दोस्त बनाते है फिर पूरा दिन उनसे बात करके अपनी टाइम खो देते है वो यह नहीं जानते की टाइम कितना कीमती है इसको सही से इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आज ज्यादा तर लोगो की अपनी जिंदगी यही सोशल मीडिया के वजह से ख़राब हो चुकी है एक हद में अगर आप प्रयोग करते है तो ठीक है आज नए नए लोगो से बात करते है फिर उनसे दोस्ती करते है अगर वो गलत है तो आपको भी गलत सिखाएगा जिससे आपकी जिंदगी ख़राब हो जाती है।
  • सोशल मीडिया पर बहुत सारी दोखाबाजी होती है आजकल गलत आईडी बनाकर किसी को भी लोग misue कर लेते है।

Social Media kya hai ? - कुल मिलाकर देखा जाए तो सोशल मीडिया हमे एक तरफ educated करता है तो दूसरी तरफ हम गलत दोस्त की वजह से गलत सोसाइटी में शामिल होकर गलत और सही में फर्क भूल जाते है। सोशल मीडिया आप प्रयोग कीजिये बस जितना काम हो उतना ही देर प्रयोग कीजिये बाकि टाइम आप अपनी carrier के लिए निकालिये और उस पर वर्क कीजिये और लाइफ में अपनी टारगेट को हासिल कीजिये।

सुक्रिया दोस्त hinditerm द्वारा कैसे लगा आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो सोशल मीडिया और अपने दोस्त में शेयर कीजिये।

महत्वपूर्ण जानकारी इसे भी पढिये।

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog