Photoshop Kya Hai फोटोशॉप क्या है ? Photoshop in Hindi

हेलो users आज मै Photoshop kya hai, photoshop kaise sikhe , photoshop layer kya hai के बारे में बताने जा रहे है। Photoshop एक photo यानि image editing और raster graphic design software tool होता है, जो users को different graphic के साथ साथ डिजिटल art बनाने, और editing करने तथा manipulation karne की अनुमति देता है।

यह layer में वर्क करता है यानि इसमें कोई भी जब हम object create करते है, तो automatic एक नया layer है।

Adobe photoshop में लेयर पर वर्क किया जाता है, जिससे हमे बहुत benefit होती है जिस लेयर में चेंज करेंगे ओनली उसी लेयर में चेंज होगी।

Photoshop को adobe system के द्वारा develop 1988 सं में किया गया था यह mac एंड window दोनों operating system पर चल सकता है। इसमें बहुत से image type को import किया जाया जा सकता है और अपनी नीड के अनुसार manipulate भी कर सकते है।

Photoshop Kya Hai फोटोशॉप  क्या है ? Photoshop in Hindi

Photoshop क्या है इसकी विशेषता इन हिंदी ?

फोटोशॉप का प्रयोग ज्यादातर graphic designer या web designer करते है। जब यह एक वेब पेज डिज़ाइन करते है तो उनमे बहुत सारी graphics इनपुट किया जाता है जैसे - बैनर, brochure और लोगो इन सभी का प्रयोग करके एक बेस्ट वेबसाइट डिज़ाइन किया जाता है।

आज photoshop professional तरीके से photographer और artists प्रयोग करते है इसमें डिजिटल इमेज को कंप्यूटर में pendrive द्वारा किसी फोल्डर में रखकर फिर एडोबी द्वारा एक्सेस करके एडिटिंग किया जाता है।

Photoshop cc क्या है ?

यह adobe photoshop का सबसे latest version है जिसमे पुराने टूल से भी ज्यादा updated tools देखने को मिल जाएंगे इसमें कुछ नया नया features add हुए रहते है जैसे - पुराने वाले फोटोशॉप में 2D डिज़ाइन बन सकता था लेकिन जो नया वाला फोटोशॉप उसमे 3D डिज़ाइन बन सकता है।

Photoshop में layer का क्या महत्व है?

फोटोशॉप में लेयर एक transparent pane होता है जिसमे आप photographs, text, रख सकते है और shapes भी क्रिएट कर सकते है।

Adjustment लेयर क्या है ?

यह लेयर adjustment अप्लाई करने के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे - saturation या brightness यह non destructive editing का टाइप होता है यहाँ पर जो भी changes या saturation या brightness किया जाता है तो दूसरे लेयर या images पर अप्लाई हो जाता है , लेकिन जो real या actual layer होता है उसमे किसी भी प्रकार का effect नहीं पड़ता है।

Layer क्या है और इसका प्रयोग हम क्यों करते है?

ग्राफ़िक डिज़ाइन में लेयर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है इसमें हम प्रत्येक लेयर पर independently work कर सकते है जिस लेयर पर चेंज करेंगे ओनली उसी लेयर पर अप्लाई होगी बाकि किसी भी लेयर पर अप्लाई नहीं होगी।

आप window button पर जाकर लेयर पर click करके layer dialogue बॉक्स को open कर सकते है और जो भी वर्क करेंगे तो दीखता रहेगा। आप एक new layer create कर सकते है , new layer में editing कर सकते है, इसको आप डिलीट भी कर सकते है और duplicate layer भी कर सकते है। आप किसी भी layer को hide और show भी कर सकते है तो फ्रेंड्स ! लेयर की बहुत importance होती है।

Photoshop में photo कैसे बनाया जाता है ?

  • १. सबसे पहले जो आपके पास इमेज है तो उसको अपने कंप्यूटर के desktop पर save कीजिये
  • २. फिर फोटोशॉप को ओपन करके उस इमेज को फोटोशॉप में इम्पोर्ट कीजिये जिसका शार्ट कट ctrl + o होता है। जैसे ही इमेज फोटोशॉप में आ जायेगी तो एक नई लेयर आटोमेटिक क्रिएट हो जायेगी।
  • ३. फिर आप एक नया layer क्रिएट कीजिये जिसपर आप जो भी डिज़ाइन बनाना चाहते है या टेक्स्ट लिखना चाहते है या बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है तो pentool की मदद से चेंज कर सकते है। टेक्सटुल द्वारा टेक्स्ट लिख सकते है।
  • ४. इस तरह आप अपनी फटोशॉप में फोटो बना सकते है और उसको save जहाँ आप करना चाहते है तो कर सकते है जिसका शार्ट कट ctrl + s है।

फोटोशॉप की शुरुआत कब हुई? - Photoshop ki Starting kab hui thi?

फोटोशॉप की शुरुआत 19 February 1990 सं से हुई है तब से फोटोशॉप को प्रयोग में लाया जाने लगा और आपको बता दे की आज फोटोशॉप एक ऐसी सॉफ्टवेयर जो इसके टक्कर में कोई सॉफ्टवेयर नहीं है यह इमेज को एडिटिंग करके बेहतरीन से बेहतरीन फोटो बना देता है मेरा मतलब यह है की पूरी लुक ही चेंज कर देता है जिससे यूजर बहुत पसंद करते है। आज जितने भी फिल्म पोस्टर बनाये जाते है सभी एडोबी फोटोशॉप में ही बनाये जाते है जो फिल्म रिलीज़ होने से पहले रिलीज़ होती है।

फोटोशॉप के प्रकार- Photoshop ke prakar

फोटोशॉप बहुत प्रकार के होते है जैसे - जैसे समय बढ़ता गया वैसे - वैसे photoshop के latest version आते रहे और बहुत सारे नए - नए features भी अपडेट होते रहे , जो हमारे लिए बहुत उपोयोगी है। अभी तक फोटोशॉप 1 से लेकर 22 तक आ गया है जो की फोटोशॉप 22 लेटेस्ट वर्शन है।

Photoshop ke prakar - फोटोशॉप के प्रकार

  • १. Lightroom Classic
  • २. Photoshop Express
  • ३. Photoshop Illustrator
  • ४. Adobe Photoshop CS5

इसके हेल्प से आप किसी भी प्रकार की डिज़ाइन बना सकते है और इमेज की टाइप भी चुन सकते है अपनी नीड की अनुसार।

Conclusion

हम लोग आज जाने की Photoshop क्या है फोटोशॉप के टूल्स इन हिंदी और फोटोशॉप क्या है इसकी विशेषताएं के बारे में जान चुके Plz share कीजिये ताकि सभी Students को पता चले की Photoshop kya hai?

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog