हार्ट का हिंदी अर्थ क्या है? हृदय के कितने भाग होते हैं उनके नाम?

मानव शरीर में हृदय कहाँ होता है?

हेलो फ्रेंड्स वेलकम है hinditerm वेबसाइट पर आप जिस का आज आंसर सर्च कर रहे है आज मै आपलोगो को बताने जा रहे है जो की आपका टॉपिक है हार्ट क्या है और कैसे काम करता है।

हार्ट का हिंदी अर्थ क्या है?

human heart meaning in hindi:- हार्ट का हिंदी अर्थ होता है ह्रदय यानि दिल जो की बहुत ही सॉफ्ट ऑर्गन होता है जो डबल मेम्ब्रेन द्वारा कवर होता है जिसे पेरीकार्डियम मेम्ब्रेन कहते है। हार्ट बॉडी के छोटे से छोटे सेल्स तक ऑक्सीजन और फ़ूड का transmission करता है जिससे हमारा सेल्स जीवित रहता है।

हार्ट का हिंदी अर्थ क्या है? हृदय के कितने भाग होते हैं उनके नाम?

हृदय के कितने भाग होते हैं उनके नाम?

ह्यूमन हार्ट को चार भागो में बाँटा गया है, जिसमे ऊपर के दो पोरशन left atrium और right atrium होते है और निचे के दो पोरशन जिसमे लेफ्ट वेंट्रिकल और राइट वेंट्रिकल आते है।

ह्यूमन हार्ट में चार प्रकार के valves पाए जाते है जो की tricuspid, pulmonary, mitral और aortic valves है।

hirday kya hai - हार्ट cardiovascular system का main ऑर्गन होता है जो पुरे बॉडी के सेल्स तक ऑक्सीजन को ट्रांसमिट करता है और सेल्स को नुट्रिएंट्स प्रोवाइड करता है जिससे हमारा सेल्स जीवित रहता है।

हृदय कैसे काम करता है?

हार्ट हमारे बॉडी में मस्कुलर ऑर्गन होता है, जो की चेस्ट के बिच में दोनों लंग्स के मिडिल में प्रेजेंट होता है। हमारा हार्ट डबल मेम्ब्रेन द्वारा कवर होता है जिसे pericardium membrane कहते है हार्ट का वेट लगभग 236 से लेकर 412 gram तक होता है। हार्ट का main फंक्शन होता है हमारे बॉडी में ब्लड का transmission करना और बॉडी के प्रत्येक cell तक ऑक्सीजन कैर्री करना होता है। हमारा हार्ट सिस्टोल और Diastole से मिलकर बना होता है।

यहाँ पर Systole का मतलब होता है contracts और diastole का मतलब होता है relaxes होता है। ये दोनों पार्ट ही मिलकर हार्ट का फार्मेशन करते है। हार्ट का फंक्शन involuntary होता है इसे हमलोग कण्ट्रोल नहीं कर सकते है।

हमारा हार्ट four चैम्बर से मिलकर बना होता है जिसमे दो भाग upper portion left atrium और right atrium होता है और दो निचे portion left ventricle और right ventricle होता है। ह्यूमन हार्ट में four valves होते है जिसमे tricuspid, pulmonary, mitral and aortic valves आते है।

Right atrium बॉडी के लार्जेस्ट veins superior vena cava और inferior vena cava से non-oxygenated blood रिसीव करता है और tricuspid valve के जरिये right ventricle में पंप करता है।

फिर right ventricle pulmonary valve के जरिये non-oxygenated blood को lungs तक पहुँचाता है जहाँ oxygenated ब्लड में कन्वर्ट होता है। left atrium oxygenated blood को लंग्स से रिसीव करता है और mitral valve के जरिये left ventricle में ब्लड को पंप करता है। फिर left ventricle oxygen rich blood को aortic valve के जरिये aorta और बॉडी के सभी portion तक पहुँचाता है।

हमारा हार्ट प्रत्येक दिन 100,000 times हार्ट बीट करता है।

heart attack kya hota hai ?

हार्ट एक मस्कुलर ऑर्गन होता है जो सभी vertebrates में पाया जाता है इसमें rhythmic contraction होता है जिसके कारण बॉडी के सभी parts तक ब्लड का फ्लो होता है। हार्ट cardiac muscle से मिलकर बना होता है जो की involuntary muscle tissue होता है।

heart failure kya hota hai

जब बॉडी में पूरी तरह से ब्लड का फ्लो नहीं होता है या किसी कारन से ब्लड tubules ब्लॉक हो जाता है जिसके कारण ब्लड आगे तक नहीं पहुंच पाता है और हार्ट पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिसके कारन हार्ट pain होता है उसी को हम सभी हार्ट अटैक के नाम से जानते है।

heart failure हमेशा वैसे पेशेंट में देखा जाता है जिसका हार्ट वीक होता है और सही तरह से वर्क नहीं करता है जिसके वजह से पेशेंट की कंडीशन बहुत ख़राब हो जाती है और कभी कभी ज्यादा हार्ट पर प्रेशर पड़ने पर हार्ट failure के कंडीशन में आ जाता है तब पेशेंट की डेथ भी हो सकती है उसका ब्लड प्रेशर low हो जाता है जिससे वह कॉमा में भी जा सकता है।

heart rate kya hota hai - हार्ट रेट कितना होना चाहिए?

ह्यूमन में ह्रदय दर - heart beat 60-80 बार प्रति मिनट होती है।

हार्ट रेट कितना होना चाहिए?

ह्यूमन में ह्रदय दर - heart beat 60-80 बार प्रति मिनट होती है जब हार्ट तेजी से हार्ट बीट करने लगता है तब आपका ब्लड प्रेशर ज्यादा हो जाता है जिससे हार्ट पर खतरा भी सकता है।

उम्र के हिसाब से पल्स रेट कितना होना चाहिए?

किसी भी हेअल्थी पर्सन की पल्स रेट एक मिनट में 72 बीट्स होती है, लेकिन कई बार प्रोफेशन और लाइफ स्टाइल के कारण कम-ज्यादा हो सकती है। नवजात शिशुओं यानि new born baby की हार्ट बीट्स एक मिनट में 160 तक होती है।

12 साल के बच्चे की धड़कन कितनी होनी चाहिए?

12 साल के बच्‍चे का हार्ट बीट सामान्‍य बच्‍चों की तुलना में कई गुना तेज धड़कता है। जिसके हार्ट बीट की रफ्तार एक मिनट के भीतर 250 तक पहुंच जाती है।

दिल की धड़कन 1 मिनट में कितनी होनी चाहिए?

एक नार्मल ह्यूमन का हार्ट की धड़कन 60 से 100 बार प्रति मिनट तक होती है. एथलेटिक्स के दौरान यह बढ़ कर 200 बार प्रति मिनट तक चली जाती है।

पल्स रेट कैसे चेक करे?

पल्स रेट चेक करने के लिए किसी भी नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर चेक करवा सकते है।

हार्ट अटैक आने पर क्या होता है?

हमारा हार्ट एक बहुत ही मस्कुलर ऑर्गन होता है, जो चारो तरह से पेरिकार्डियल मेम्ब्रेन द्वारा कवर होता है। अगर किसी कारण वस हमारा ब्लड tubules blocked हो जाता है blood tubules blocked होने के बहुत कारण है जैसे - fat, cholestral या कोई भी substance का जमा हो जाना जिससे ब्लड आसानी से फ्लो नहीं होता है इससे हार्ट पर बहुत बड़ा असर पड़ता है और यही कारण है की हार्ट अटैक आता है इस कंडीशन में कभी कभी हार्ट फेलियर के कंडीशन में भी चला जाता है।

कभी कभी आपकी हार्टबीट बहुत स्लो हो जाती और कभी कभी ज्यादा भी हो जाती है दोनों कंडीशन बहुत ही डेंजर होती है दोनों कंडीशन में हार्ट अटैक होने की संभावना होती है। हार्ट अटैक से बचने के लिए आपलोगो को अच्छी खान पान और अधिक से अधिक जल का सेवन करनी चाहिए सांस वाली excercise करनी चाहिए।

महत्वपूर्ण जानकारी इसे भी पढिये।

निष्कर्ष: Conclusion

इस पोस्ट से हमलोग आज जाने की heart क्या है और heart kitane prakar ke hote hain , हार्ट का कार्य क्या होता है? हार्ट अटैक के कारण । ये सब के बारे में हमलोग आज जान चुके है। आशा करते है मेरे जानकारी आपको अच्छी लगी होगी प्लीज शेयर कीजिये इस पोस्ट को ताकि जायदा से जायदा लोग जाने की human heart क्या होता है ?

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog