Nepal News Plane Crash Today in Hindi : 68 People Died Near Pokhara International Airport

Published HindiTerm |

Date: 2023-01-16

Nepal plane crash today hindi : नेपाल में प्लेन क्रैश : Pokhara International Airport के नजदीक प्लेन क्रैश जिसमे 68 लोगो की जान चली गई। यह घटना रविवार को करीब 11 बजे हुई थी। इस प्लेन क्रैश में लगभग चार इंडियन की भी जान चली गई बताया जा रहा है की वे लोग काठमांडू में Pashupatinath Temple विजिट करके जा रहे थे जिसमे अभिषेक, विशाल, अनिल और सोनू थे।


इस नेपाल प्लेन क्रैश में अभी तक 64 लोगो की डेथ बॉडी को निकला जा चूका है ये फ्लाइट मंजू नाम की pailot ऑपरेट कर रही थे जिनकी यह फाइनल ऑपरेशन थी अगर यह सफल तरीके से उड़ा पाती तो पूरी तरह से pailot बन जाती। 

यह अभी co-piolot थी इसके बाद इस 2 घंटे की सफर के बाद मुख्या piolot बन जाती है इनके पति जो थे वो भी एक piolot थे। 

लेकिन इस दो घंटे के अंदर दुःख की यह बात है की जो काठमांडू से पोखरा की सफर में प्लेन क्रैश हो गई। aviation के द्वारा बताया जा रहा है की यह मकेनिकल तकनीक ख़राब होने की वजह से प्लेन क्रैश हुई। 


फिलहाल इस प्लेन का क्रैश कैसे हुआ इसकी जांच बैठाई गई है और पूरी तरह से जांच हो  रही है की आखिर किस वजह से यह नेपाल में प्लेन क्रैश हुई। 

जहाँ यह क्रैश हुई वह नेपाल का पहाड़ी इलाका थी और इस फ्लाइट में 4 क्रू मेंबर और 68 की जान चली गई 

Nepal Plane कैसे क्रैश होते ही जल खाक हो गया Yeti Airlines इसके धुँवा दूर दूर तर दिखाई दिया , इस हादसे में गाजीपुर के चार युवक की जान चली गई।

Tags

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog

Website Design Cost