Google Adsense क्या है और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें जानिए

Google Adsense एक Ad Network है जिसे Google company ने developed किया है। ये हमलोग को अपने वेबसाइट से पैसे कमाने में सहायता करती है। इसका main काम होता है बहुत अधिक Quality वाले Content और अधिक Traffic वाले websites पर Ad दिखाना और उससे होने वाले बेनिफिट में से कुछ अपना हिस्सा लेकर उस Blog Website Owner को प्रदान कर देता है जिसके Website पर लगे Ad से ये Revenue प्राप्त होता है।

Google Adsense kya hai यह CPC (Cost-Per-Click) और CPI (Cost-Per-Impression) के हिसाब से Blogger या वेबसाइट के ओनर को Payment करती है। इसके द्वारा Google Blog के Content और User Location तथा अन्य कई Factors को ध्यान में रखते हुए किसी वेबसाइट पर या ब्लॉग पर Ad Post करता है। ये Ad Text. Image Video और Interactive Media Contents के रूप में हो सकते हैं | Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?

वेबसाइट कैसे कार्य करती है?

Google Adsense Kya Hai

Google Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Google Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है यह सवाल का जवाब कोई भी ठीक तरह से नहीं दे सकता है | आपकी earning CPC पर depend करती है और CPC कभी भी एक जैसी नहीं रहती है | यहाँ तक कि Google Adsense भी यह Predict नहीं कर सकता है कि आप Per-Click के हिसाब से कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस की CPC कई Factors पर depend करती है। आपके वेबसाइट के Niche या Topic के हिसाब से भी CPC कम या ज्यादा हो सकती है। Health, Finance और Legal आदि High CPC वाले फील्ड है जबकि Jokes, Movies और Facts आदि Low CPC वाले फील्ड है | Technology और Computers Moderate CPC वाले फील्ड है।

आपके Blog या वेबसाइट के Traffic का Origin भी CPC के कम या ज्यादा होने का कारण होता है। अगर आपके Blog का सबसे ज़यादा Traffic USA जैसे Developed country से आता है तो इसका CPC बहुत अधिक होगा लेकिन अगर आपका Traffic india या nepal जैसे देशों से आता है तो आपके CPC कम रहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि विकसित देशों की Purchasing Power बाकि देशों की तुलना में अधिक होती है। कुछ Factors होते है जो आपकी CPC को प्रभावित करते हैं

100% Google AdSense Approve Kaise Kare 2021

Google Adsense कैसे Approved करे ? Adsense को approved करने के लिए बहुत कुछ ध्यान रखना होता है बहुत सारे factors depend करता है एक गूगल adsense को approved करने के लिए उनमे से कुछ फैक्टर निचे दिए गए है जो निम्नलिखित है।

1. Quality Content

Quality content का मतलब है यह कि आप जो content अपने blog पर post करते है वह आपके द्वारा लिखा गया original होना चाहिए जिससे आपकी post के जरिये से सभी लोगों की help हो सके क्योकि adsense approval नहीं मिलने का यह सबसे बड़ा मुख्य कारण Insufficient और quality content है।

इसलिए कम से कम 1200 words का पोस्ट लिखे क्योकि जितना ज्यादा details में content लिखा जाता है उतना ही गूगल द्वारा उसे पसंद किया जाता है और traffic सबसे जाय्दा आता है।

2. Minimum 15 Post

अधिकतर नये blogger जो होते है वो अपना blog create करने के बाद जल्दी से google adsense account को approved करना चाहते है और वह 5-7 post लिखने के बाद google adsense के लिए apply कर देते हैं। ऐसे में उनका adsense account disapproved कर दिया जाता है और इसका main कारण Insufficient content होता है।

अगर बिना अपने blog को अच्छे से ready किये ही अगर आप google adsense के लिए apply करते हैं तो इससे आपके वेबसाइट पर एक गलत effect मेरा मतलब negative effect पड़ता है जिसके कारण future में लंबे समय तक आपको adsense approval नहीं मिलता है।

इसलिए पहले 15 quality post को अपने वेबसाइट पर published करना होता है और उसके बाद ही adsense account approved के लिए apply करना होता है इसे बहुत ज्यादा संभावना हो जाती है की आपकी Adsense account approval मिल जाये।

3. Submit Sitemap

जब आप 15 post कर लेते है उसके बाद Sitemap create करना है फिर sitemap को Google और Bing में Submit करे आपकी Post Crawl होकर Search engine मै index हो जाती है। यह adsense account approved करने में बहुत मददगार साबित होता है।

4. Social Media account

अपने ब्लॉग पर traffic पाने के लिए और Google की नजरों में उसकी Value बढ़ाने के लिए Social Media Plateform facebook page, facebook group , twitter, Youtube account बनाये और साथ ही अपने blog पर Social Share बटन का इस्तेमाल करें।

5. Professional email

अपने blog में email address का इस्तेमाल करे है ताकि आपसे कोई ईमेल के जरिये भी कांटेक्ट कर सके जैसे - about page. Contact us, Privacy Policy

6. Custom Domain

यह भी देखा गया है की adsense account को approved करने के लिए Custom Domain का इस्तेमाल करते हैं क्युकि custom domain wale वेबसाइट को जल्दी से approval मिल जाती है

7. Remove Extra Link

जो लोग free का वेबसाइट या Template का इस्तेमाल करते है तो उस वेबसाइट में कुछ extra link पाये जाते है जो आपके वेबसाइट या blog के लिए एक negative effect हो सकते है इसलिए इन extra link को remove करने के बाद ही adsense के लिए apply करना चाहिए।

8. Blog favicon & logo

Favicon और logo किसी भी वेबसाइट की identification होता है जो कि आपके blog को Professional बनाता है और जैसे की हमने आपलोगो को पहले ही बताया था की Google professional ब्लॉग को adsense account approved जल्दी कर देता है इसलिए अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा एक fevicon और logo बनायें और अपने वेबसाइट पर शेयर करे।

Adsense account approval मिलने के लिए सबसे जरूरी यह होता है कि आपके website पर तीन improtant page होने चाहिए। क्योंकि इसके बिना adsense approval नहीं मिल सकता है इसलिए google Guidelines के अनुसार आपके blog यह तीन पेज होना अति आवश्यक है। जो निम्न्लिखित है -

9. About us

इस पेज में ब्लॉग और आपके बारे में लिखे हो ताकि आपके blog पर आने वाले लोग इसके बारे में ज्यादा से जयदा जान सके और देखे

10. Privacy Policy

Google की Privacy Policy के अनुसार आपके blog पर Privacy Policy के एक पेज होनी चाहिए। ताकि आपका blog google के हर मापदंडों के अनुसार सही साबित हो इसके लिए आप Privacy Policy कैसे बनाये जाते है उसके लिए privacy policy Geneator tool का use कर सकते है।और देखे

11. Contact us

आपके blog पर आने वाले जो लोग है आपसे Contact करना चाहेंगे या फिर किसी तरह का कोई सुजाव लेना या देना चाहते हैं तो उनके लिए आपको अलग से एक पेज बनाना है और उनकी डिमांड को Contact में रखना है

और देखे

गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है?

मै आपके सवाल का जवाब देने जा रहा हूँ देखिये सबसे पहले तो गूगल एडसेंसे विथाउट किसी कारण से अकाउंट को डिसेबल्ड नहीं करता है आप ने गूगल एड्स पर खुद से बार बार क्लिक किये होंगे या गूगल एड्स का किसी तरह से मिसयूज किये है जिससे गूगल को पता चल जाता है की आप ने ही ये सभी एड्स को क्लिक किया है जिसके वजह से गूगल adsense अकाउंट डिस्क्लोज़्ड हो जाता है।

इसके लिए आप गूगल के पास एक रिक्वेस्ट कर सकते है फिर से इनेबल्ड करने के लिए गूगल जैसे ad कंपनी और भी जैसे media.नेट वेबसाइट ये वेबसाइट ओनली वैसे वेबसाइट को अप्रूवल देती है जो इंग्लिश में और ट्रैफिक us , uk से ज्यादा से ज्यादा आये तभी जाके आपको अप्रूवल मिलता है।

गूगल एडसेंसे पर तो जल्दी से मिल भी जाता है लेकिन वही media.नेट वाली वेबसाइट पर अप्रूवल लेना बहुत डिफिकल्ट होता है फिर भी आप try कर सकते है। हमारी जानकारी अच्छी लगे तो हमे फॉलो करे।

निष्कर्ष: Conclusion

आज हम लोग जाने के लिए google adsense kya hai आशा करते है हमारे जानकारी आपलोगो को समझ में आई होगी प्लीज हमारे पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये सुक्रिया !!

Tags

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog