Instagram marketing क्या है / instagram marketing कैसे सीखे

Auther Name Ajay ghotar

दोस्तो आपने कभी न कभी instagram का इस्तेमाल जरूर से किया होगा instagram एक पॉपुलर app है जहा लोग अपनी रील और फोटो शेयर करते है इतना तो हम सभी जानते ही है आप मैं से ज्यादातर लोग ये भी जानते होंगे instagram से पैसा कमाया जा सकता है 


लेकिन क्या आपने कभी instagram marketing के बारे मैं सुना है हो सकता है ये शब्द आप पहली बार सुन रहे हो तो आपको बताते चले जब instagram की मदद से किसी brand या business को प्रमोट किया जाता है उस brand की sales और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए उसे हम instagram मार्केटिंग कहते है 


अब आपको इतना तो पता चल गया होगा instagram मार्केटिंग क्या होती 

है अब आपके मन मैं सवाल रहा होगा हम instagram marketing कैसे करे तो आज के इस लेख मे मैं आपको यही बतलाने की कोशिश करूंगा 


लेकिन marketing करने के लिए इंस्टाग्राम ही क्यों तो सबसे पहले हम यहीं जान लेते है इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करने के क्या क्या फायदे आपको मिलने वाले है 


Instagram मार्केटिंग के फायदे 

दोस्तो instagram मैं एक्टिव यूजर्स की संख्या बहुत ज्यादा है इसी का फायदा आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने मैं कर सकते है insta की मदद से बड़ी ही आसानी से अपने बिजनेस को ग्रो किया जा सकता है facebook के बाद जो दूसरा सबसे बड़ा social media प्लेटफार्म है वह इंस्टा ही है और यही वजह है अपने business को instagram मार्केटिंग के जरिए बढ़ने की 


Brand awarness 

Insta के जरिए आप अपने brand को अपनी targeting audience तक पहुंचा सकते है यदि आपके पास खुद का business account है और उस पर blue टिक है तो लोग आपके brand पर और भी ज्यादा भरोसा करेंगे 


Sales और रेवेन्यू बढ़ता है 

यहां business प्रमोट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है आप जो भी बिजनेस करते है आप उस business की sales और रेवेन्यू को तेजी से बढ़ा पाएंगे आपके प्रोडक्ट्स जल्दी बिकेंगे साथ ही इससे आपकी अच्छी कमाई होगी 

क्योंकि लोग आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे है इसलिए आप चाहे तो सोशल मीडिया की मदद से अपनी audience के बीच एक strong कनेक्शन बना सकते है जो आपके products की sales को तो बढ़ाएगा ही साथ ही साथ कोई कस्टमर आपका प्रोडक्ट खरीदने मैं हिचकिचाएगा नही क्योंकि कस्टमर का आप पर पूरा विश्वास होगा और ये सब सोशल मीडिया के जरिए मुमकिन होगा


Customer की समस्या को जाने 

इंस्टा की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स के बारे मैं जानकारी प्राप्त कर सकते है यदि product मैं कोई खराबी या कोई कमी रह जाती है तो उसके बारे मैं आप कस्टमर को रिव्यू देने के लिए कह सकते है और यदि प्रोडक्ट बेहतर है तो उस प्रोडक्ट के good reviews के चलते बाकी लोग भी उस प्रोडक्ट को जरूर से खरीदेंगे और आपके कस्टमर बनेंगे 


तो ये थे दोस्तो कुछ ऐसे फायदे जो आपको instagram मार्केटिंग करने पर मिलेंगे आइए अब हम जानते है insta मार्केटिंग करने के लिए क्या जरूरी है आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग कैसे करेंगे 


इंस्टाग्राम मार्केटिंग strategy

अपना goal तय करे 

दोस्तो इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करे आप इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग क्यों करना चाहते है इससे आपका क्या फायदा है और बाकी लोग सिर्फ आपके product को ही क्यों खरीदेंगे यदि आपके पास इन सवालों के जवाब है तभी आप मार्केटिंग करने की सोचे नहीं तो इसकी काफी ज्यादा संभावना है आप अपना कोई सा भी बिजनेस ग्रो नही कर पाएंगे इसलिए जरूरी है आप पूरी प्लानिंग और अपना goal निर्धारित कर इस बिजनेस मैं उतरे 


Customers की जरूरत को समझे 

कोई सा भी बिजनेस मॉडल तभी काम करेगा जब कस्टमर्स की जरूरत पूरी होगी example के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी प्रोडक्ट selling कंपनियों का ही बिजनेस क्यों चला क्योंकि उन्होंने कस्टमर्स की जरूरत को समझा इन कंपनियों के आने के बाद कस्टमर्स की दुकान से सामान खरीद घर लाने की समस्या खत्म हो गई और आज हर कोई अपने मोबाइल से घर बैठे अपनी जरूरत का सामान मंगवा सकता है जो उनके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है 


ठीक इसी तरह आपको लोगो की समस्याओं को जानना होगा या फिर उनके काम को आसान बनाना होगा तभी आपका बिजनेस मॉडल वर्क कर पाएगा नही तो नही 


Target your customers

एक सवाल आपका कस्टमर कौन है यदि आपकी इसका जवाब मिल गया तो आपका बिजनेस चल पड़ेगा क्योंकि फिर आपको कस्टमर को ढूंढने की अवश्यकता नही होगी क्योंकि आपको पता होगा आपको अपना प्रोडक्ट किनको बेचना है 


Example के लिए यदि आप कंघी बेचने का बिजनेस करते है तो आप कंघी उन्ही लोगो को बेच पाओगे जिनके सिर पर बाल है यदि आपने ऐसे लोगो को कंघी बेची जिनके सिर पर बाल ही नही है तो क्या आपका प्रोडक्ट बिक पाएगा बिल्कुल नही इसलिए जरूरी है आप अपने कस्टमर को टारगेट करे और उन्हें पहचाने 


अपने customer के हर अच्छे या बुरे फीडबैक का रिप्लाई दे अपने customers से पूछे आपको हमारा यह प्रोडक्ट कैसा लगा ऐसा करने से प्रोडक्ट मैं जो भी खराबी होगी आप उसमे जल्दी से जल्दी सुधार कर पाओगे आप फीडबैक मैं प्रोडक्ट मैं जल्द ही सुधार किए जाएंगे इसका आश्वासन (तसल्ली) कस्टमर को दे 


साथ ही साथ product प्रमोट करते समय उससे related #टैग्स का जरूर इस्तेमाल करे क्योंकि आप प्रोडक्ट को डिजिटल रूप मैं प्रमोट कर या बेच रहे है example के लिए अगर मैं digital मार्केटिंग की e book बेचूंगा तो e book को प्रमोट करते वक्त #digitalmarketing #टैग का जरूर इस्तेमाल करूंगा 


ऐसा करने से जो व्यक्ति या कस्टमर जिसको डिजिटल मार्केटिंग मैं रुचि होगी वह आपकी e book जरूर खरीदेगा इससे आपको अपनी targeting audience तक पहुंचने मैं मदद मिलेगी 


Competitor को पहचाने 

अगर आपका business सबसे अलग और नया है तब आपको अपने competitor को पहचानने की कोई जरूरत नही क्योंकि आपका बिजनेस सबसे अलग और यूनिक है न ही आपका business किसी और बिजनेस के साथ मेल खाता है 


लेकिन अगर आपका business किसी और बिजनेस के साथ मिलता जुलता है तब आपको अपने competitor पर नजरे बनाए रखने की जरूरत है 

आप अपने competitor की रणनीति को देखे कैसे वह खुद का प्रोडक्ट बेच रहा है किस तरह के #टैग्स का इस्तेमाल कर रहा है (यदि बिजनेस मिलता जुलता हो तब)


अब आपका बिजनेस तभी बढ़ पाएगा जब आप अपने competitor से भी बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटजी लगाओगे example के लिए अगर आपके सामने वाला किसी प्रोडक्ट को ज्यादा कीमत मैं बेच रहा है तो आप उसी प्रोडक्ट को कुछ मामूली कीमत घटाकर बेचो ऐसा करने से कस्टमर कम कीमत यानी आपके प्रोडक्ट को खरीदना ज्यादा पसंद करेगा बजाय महंगे प्रोडक्ट खरीदने के 


तो ये जरूरी हो जाता है आप खुद के business के साथ साथ अपने competitor पर भी नजर बनाकर रखे 


Business अकाउंट क्रिएट करे 

जाहिर सी बात है आप इंस्टाग्राम पर बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी है दूसरी महत्वपूर्ण बात आपका account business अकाउंट होना चाहीए 


आप जब भी इंस्टा पर अकाउंट बनाते है तो वह पब्लिक अकाउंट बनता है इसी पब्लिक अकाउंट को हम business अकाउंट मैं स्विच कर सकते है ध्यान देने वाली बात ये है जब आप public अकाउंट से स्विच करते है तब आपके पास २ ऑप्शन आते है एक क्रिएटर अकाउंट और एक बिजनेस अकाउंट क्योंकि आप बिजनेस करना चाहते है अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है इसलिए अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट मैं ही स्विच करे 


अच्छे से अच्छा कंटेंट बनाने पर ध्यान दे 

आपने बहुत बार सुना होगा content is the king अर्थात कंटेंट ही राजा है और ये बात सच भी है लेकिन बिजनेस करते हुए भला कोन सा कंटेंट बनाया जाता है अरे क्यों नही बनाया जाता 


आपका प्रोडक्ट जी हा आपका प्रोडक्ट ही आपका कंटेंट है आपसे जितना हो सके उतना अपने प्रोडक्ट के बारे मैं ज्यादा से ज्यादा अच्छा explain करे लोगो को जितना हो सके उतनी आसान भाषा मैं अपने प्रोडक्ट के बारे मैं पूरी जानकारी दे उन्हे बताए ये प्रोडक्ट उनको किस तरह का फायदा पहुंचा सकता है 


कई बार प्रोडक्ट अच्छा हो और उसकी जानकारी आधी अधूरी दी गई हों ये भी प्रोडक्ट न बिकने का कारण बन जाती है इसलिए जितना हो सके प्रोडक्ट को अच्छे से अच्छा एक्सप्लेन कर दे 


आपकी जानकारी के लिए बता दे ये जरूरी नहीं आप business account होने पर ही बिजनेस से पैसा कमा सकते है आप एक creator account की मदद से भी पैसे कमा सकते है 

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख 


जरूर पढ़े 


Followers बढ़ाने पर ध्यान दे 

क्योंकि आप इंस्टा पर business कर रहे है इसलिए आपका कस्टमर आपका फॉलोअर ही है लेकिन हर फॉलोअर आपका कस्टमर हो यह जरूरी नहीं फिर भी अगर आपके अकाउंट पर अच्छे खासे followers है तो यह आपकी ऑडियंस के साथ trust बिल्ड करने मैं आपकी मदद करेगा और आपका अकाउंट फेक नही लगेगा 


दरअसल फॉलोवर्स बढ़ाने के आपको २ फायदे मिलते हैं पहला आप अपना product या सर्विस को एक साथ बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते है जिससे आपका बिजनेस बढ़ने मैं आपको हेल्प मिलेगी 


दूसरा फॉलोअर्स की संख्या अधिक होने पर दूसरे बड़े बड़े ब्रांड्स आपसे promotion करवाने के लिए संपर्क करेंगे प्रमोशन के बदले वो आपको अच्छी खासी रकम देंगे जो आपके लिए कमाई का दूसरा जरिया भी होगा 


फॉलोअर को customer बनाए 

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया आपका फॉलोअर ही आपका कस्टमर है लेकिन हर फॉलोअर आपका कस्टमर बने इसके लिए आपको अपने फॉलोवर्स से संपर्क मैं रहना होगा 


तो अब आप इसके लिए क्या करेंगे? तो इसके लिए अपने कुछ फॉलोवर्स के साथ अपना कोई प्रोडक्ट कम कीमत मैं देने का वादा करे क्या पता ऐसा करने से बाकी लोग भी कम कीमत के प्रोडक्ट के लालच मैं आपको फॉलो कर ले आपने जिससे वादा किया उन्हे जरूर प्रोडक्ट कम कीमत मैं ही दे आपको ऐसा नहीं करना सिर्फ वादा किया और काम बन गया आपको अपने वादे पर खरा उतरना है 


या आप कुछ ऐसी स्पेशल skeams ले आए जिनका फायदा सिर्फ आपके फॉलोवर्स ही उठा पाए ऐसा करना भी आपके फॉलोअर बढ़ाने मैं मदद कर सकता है इसलिए अपने followers के साथ experiment करते रहे कभी deals के बारे मैं उन्हें बताए कभी sales कभी कुछ जो भी तरीका आपका business बढ़ाने मैं मदद करे उसे अपनाए उम्मेद करता हूं ये आपकी instagram मार्केटिंग करने मैं हेल्प करेगा 


Collab with instagram influencers

चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फिर social media कोई ऐसा चेहरा जरूर होता हैं जिसे ज्यादतर लोग जानते है ऐसे लोगो को instagram influencers कहते है अपनी popularity की वजह से इनके account पर अच्छे खासे followers हो जाते है और लोग भी इन्हे जानने पहचानने लग जाते हैं ये influencers अपने account पर दूसरो के brand को प्रमोट कर खुद पैसे कमाते हैं 

और जब भी कोई influencer किसी brand को प्रमोट करता है तब लोगो का विश्वास उस brand के प्रति बढ़ जाता है 


Example के लिए जब sharukhkhan किसी brand को प्रमोट करता है तब लोगो को लगता है यदि शारुखखान इस brand की चीज़े इस्तेमाल करता है तो हम भी करेंगे 


क्योंकि उस ब्रांड को कोई जानें या न जाने शारूख को सभी लोग जानते है यही वजह है उस brand की sales बढ़ जाती है ।


इसी तरह आपको अपने प्रोडक्ट को बड़े बड़े इंस्टाग्राम influencers के साथ प्रमोट करवाना है ये खर्चीला हो सकता है क्योंकि जो insta पर जितना ज्यादा पॉपुलर होगा वह उतनी ही ज्यादा fees चार्ज कर सकता है आपके brand को प्रमोट करने मैं 


अपने brand को promote करने का ये तरीका खर्चीला जरूर है लेकिन affective भी बहुत है ।



Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख की मदद से आपने जाना instagram मार्केटिंग क्या है instagram marketing कैसे करे आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए 


इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या समस्या हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे 




Tags

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog

Website Design Cost