Website क्या है? वेबसाइट का अर्थ क्या है? वेबसाइट से आप क्या समझते हैं इसके प्रकारों को समझाइए?

Website क्या है? वेबसाइट का अर्थ क्या है?

Suscribe Our YouTube Channel

Hello User ! मै आज आपलोगो को वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा है की वेबसाइट क्या है और इसका डिफिनिशन और इसका बेनिफिट और कितने Types के होते है|What is Website in Hindi

यदि कोई जानकारी चाहिए तो हम लोग गूगल की हेल्प लेते है गूगल क्या है यह एक वेबसाइट है जहाँ बहुत सारा Information मिलती है | वेबसाइट Webpage का collection होता है जो एक दूसरे से linked होता है जिसमे इमेजेज वीडियोस ऑडिओस टेक्स्ट इत्यादि रहता है | आज के ज़माने में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है सभी लोग चाहते है की ऑनलाइन बिज़नेस करे ताकि ज्यादा से जायदा बेनिफिट हो इसलिए जो ऑनलाइन बिज़नेस करते है उनके लिए एक वेबसाइट होना जरुरी है ताकि अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल्लिंग कर सके और बहुत अच्छी इनकम कर सके |

वेबसाइट की परिभाषा क्या है - What is Website in Hindi - हिंदी में

Website Kya Hai in Hindi: वेबसाइट hypertext markup language का फाइल होता है जिसमे बहुत सारी इनफार्मेशन होती है जिसे यूजर ऑनलाइन प्राप्त करते है। जब बहुत सारी html codes मिल जाते है तो एक वेब पेज का formation करते है और जब बहुत सारी वेब पेज मिल जाते है जिन्हे हाइपरलिंक द्वारा एक दूसरे को कनेक्ट कर दिया जाता है तब हम उन्हें वेबसाइट कहते है।

(Website) वेबसाइट meaning in hindi | Matlab | Definition

वेबसाइट बहुत तरह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज द्वारा बनाये जाते है जैसे - php , asp.net , java, पाइथन इतियादी। जब वेबसाइट बन जाती है तब प्रोग्रामर इंटरनेट के हेल्प से वेब सर्वर पर अपलोड कर देता है जिसे हमलोग ऑनलाइन एक्सेस करते है।

Website बहुत types के होते है पर्सनल ,बिज़नेस,स्कूल , कॉलेजेस मॉल शॉप्स इंडस्ट्री और हॉस्पिटल जहा पैर उससे रिलेटेड इनफार्मेशन होती है जिसे यूजर रीड करते है इसलिए आज के ज़माने में एक वेबसाइट होना आती एसेंशियल है ताकि हम अपने बिज़नेस को grow कर सके |

Website Kyu Banai Jati Hai or website se kya fayda hota hai

चलिए Users अब हमलोग डिटेल में जानेंगे की वेबसाइट क्या है क्यों जरुरी है कितने प्रकार के होते है ताकि आपके मन में कोई भी question ना रहे है और आपलोग मेरे जानकारी से Satisfied हो सके |

वेबसाइट क्या है - What is Website in hindi ?

एक कलेक्शन ऑफ़ वेब पेज को वेबसाइट कहा जाता है जिसमे सभी वेब पेज एक दूसरे से जुड़े रहते है हर एक वेब पेज में अलग अलग इनफार्मेशन होता है कलेक्शन ऑफ़ html कोडस को वेब पेज कहते है html पेज को ही वेब पेज कहा जाता है जॉब एक से जयदा वेब पेज हो जाते है तब उसको हम वेबसाइट कहते है |

एक वेबसाइट हमारे इकोनोमिकल स्टेटस को इम्प्रूव कर सकते है जैसे कोई ऑनलाइन बिज़नेस करके अच्छी एअर्निंग कर सकते है हम किसी वेबसाइट डिज़ाइनर से वेबसाइट बनवा के अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन कर सकते है जिससे कस्टमर ऑनलाइन प्रोडक्ट बुय कर सके और जयदा से जदया इकोनोमिकल स्टेटस हमारी बेटर रहे है |

जॉब हमारे इकोनोमिकल स्टेटस बेटर रहेगी तो सोशल स्टेटस भी बेटर रहेगी हमारे कल्चर स्टेटस भी बेटर होगी | अगर हमारे बेस यही इकोनोमिकल स्टेटस ठीक नहीं है तो बहुत सारी इकनोमिक रिलेटेड प्रॉब्लम होती है |

बड़े से बड़े बिज़नेस मन अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन सीलिंग करते है और अपने बिज़नेस को सारि कंट्री में स्प्रेड कर दिए है जिससे उनका बिज़नेस कई गुना चलता है वेबसाइट का मध्यम है जिससे हम आगे बढ़ सकते है |

वेबसाइट का अर्थ क्या है?

वेबसाइट एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट का इनफार्मेशन और सेट ऑफ़ डाटा का सेंटर होता है जहाँ से हमलोग इनफार्मेशन प्राप्त करते है। यह एक प्रोग्रामर या ब्लॉगर डेवेलोप करता है और किसी भी पर्टिकुलर सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिखता है फिर उन्हें वेबसाइट के वेब पेज पर पब्लिश्ड करता है जो की हम डोमेन नाम और कीवर्ड को सर्च करने पर उसके वेबसाइट को एक्सेस करते है। वेबसाइट का अर्थ यानि वेबसाइट का हिंदी में मतलब क्या है? जब हमलोग इंटरनेट के हेल्प से कोई भी इन्फोर्मशन यानि डाटा ऑनलाइन प्राप्त करना वेबसाइट कहलाता है।

वेबसाइट में अलग अलग केटेगरी रिलेटेड इनफार्मेशन होता है जिस केटेगरी रिलेटेड इनफार्मेशन चाहिए होता है हम उस केटेगरी पर क्लिक करके इनफार्मेशन प्राप्त करते है।

वेबसाइट में क्या लिखा जाता है?

सबसे पहले मै आपको बताना चाहता हूँ की आपकी वेबसाइट किस सब्जेक्ट से बिलोंग करती है जिस सब्जेक्ट से belong करती है उसी रिलेटेड इनफार्मेशन अपने वेब पेज पर शेयर करनी चाहिए। जैसे अगर आपकी वेबसाइट सॉफ्टवेयर रिलेटेड है तो सॉफ्टवेयर के बारे में ही इनफार्मेशन शेयर करे , इसी तरह एजुकेशन रिलेटेड है तो एजुकेशन इनफार्मेशन शेयर करे।

सबसे पहले वेबसाइट में पांच पेज बनाइये जिसमे होम पेज आपका main page होता है उसके बाद about us पेज बनाइये जो की आपके बारे में बताती हो। तीसरा पेज आपके सर्विसेज का होना चाहिए जहाँ आप अपने सर्विसेज के बारे में इनफार्मेशन शेयर करेंगे। चौथा पेज आपका मिशन और विज़न का होना चाहिए जिसमे आपकी मिशन और विज़न रिलेटेड इनफार्मेशन हो। और लास्ट में पांचवा पेज जो contact us का पेज होना चाहिए अगर कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है, तो उसे आपसे कांटेक्ट करना हो तो ईमेल या कॉल के जरिये कांटेक्ट कर सके।

वेबसाइट बनाना कैसे सीखें?

अगर आप वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो वेबसाइट कैसे बना सकते है आइये जानते है :-

  • आप किसी अच्छे कंप्यूटर सेंटर में जाकर वहाँ वेब डिज़ाइन कोर्स सिख सकते है जिसमे आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सिखाया जाया जाएगा जिसका प्रयोग करके आप एक अच्छे से डिज़ाइन बना कर वेबसाइट को डेवेलप कर सकते है।
  • अगर आप नहीं जाना चाहते है किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर तो आप यूट्यूब के जरिये सिख सकते है और वेबसाइट को डेवेलोप कर सकते है।
  • आप css क्या है इसे अच्छे से सीखिए इसके सारे कोड्स को याद रखिये क्युकी बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है एक वेबसाइट को डेवेलोप करने के लिए।
  • जब आपकी वेबसाइट बन जाती है तब एक डोमेन और वेब होस्टिंग ख़रीदे फिर उस पर अपने फाइल्स को अपलोड करे जिससे आपकी वेबसाइट लाइव हो जाती है जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता है।

वेबसाइट से आप क्या समझते हैं इसके प्रकारों को समझाइए?

वेबसाइट बहुत सारा वेब पेज का एक कलेक्शन होता है जो एक दूसरे से हाइपरलिंक द्वारा जुड़ा रहता है तभी जाके हम एक पेज से दूसरे पेज तक या एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक पहुंच पाते है। यह html,css ,javascript प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के हेल्प से बनाई जाती है फिर इसे वेब सर्वर पर अपलोड कर दिया जाता है जो की हमलोग ऑनलाइन अपना इनफार्मेशन इस टाइप के वेबसाइट से प्राप्त करते है।

वेबसाइट ऑनलाइन इन्फोर्मशन सेंटर होता है पहले हमलोग बुक या स्कूल में कोई भी इनफार्मेशन मिलता था लेकिन इंटरनेट के आगमन से वेबसाइट के फायदे बहुत है जैसे- ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त करना, ऑनलाइन कम्युनिकेशन , ऑनलाइन टिकट लेना आदि जैसे क्रियाएं घर बैठे कर सकते है।

वेबसाइट के प्रकार - वेबसाइट बहुत प्रकार के होती है जो मैंने आपको निचे बताया है आप इसे अच्छे से रीड कर सकते है और अपने जानकारी हासिल कर सकते है।

  • ब्लॉग वेबसाइट
  • कॉर्पोरेट वेबसाइट
  • ईकॉमर्स वेबसाइट
  • पोर्टफोलियो वेबसाइट
  • Brochure वेबसाइट
  • Crowdfunding वेबसाइट
  • News or magazine वेबसाइट
  • Social media वेबसाइट

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog